समाधान शिविर में किया 33 शिकायतों का निपटारा

Font Size

-अधिकारी जन शिकायतों का त्वरित समाधान करें : एडीसी हितेश कुमार मीणा

गुरूग्राम, 30 जुलाई। लघु सचिवालय परिसर में आज आयोजित हुए समाधान शिविर में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने 32 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया। आज जिला व उपमंडल स्तर पर 69 शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से 33 का निवारण किया गया।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने इस अवसर पर कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित रखी गई हैं, उनका एक सप्ताह के अंदर निपटान कर दें। आज एडीसी के समक्ष कुल 60 शिकायतें रखी गई थीं, जिनमें से अधिकांश परवार पहचान पत्र से संबधित थीं। इन सभी का तत्काल समाधान किया गया। इसके अलावा गुरूग्राम नगर निगम से संबधित भी 11 शिकायतें शिविर में रखी गईं। एडीसी ने निगम के संयुञ्चत आयुञ्चत विजय यादव को इनका निपटान करने के निर्देश दिए। उपमंडल स्तर पर 9 शिकायतें आईं, जिनमें से एक का तुरंत समाधान हुआ। आज 69 में से 33 शिकायतें निपटा दी गईं और बाकी में आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत, एसीपी सुशीला, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जुआल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page