गुरुग्राम, 08 जुलाई । गुरुग्राम पुलिस ने अब तक 10472 लोगों से 38 करोड़ 25 लाख रु की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ करने में सफलता हासिल की है। साइबर अपराध पुलिस थानों की टीमों ने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने के मामले में 6 महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार प्रियांशु दिवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने 06 महिलाओं सहित 28 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
साइबर अपराधियों का विवरण :
👉🏻 आरोपी चंदपासा, वरदान अरोड़ा, आशीष, विनोद कुमार उर्फ विक्की, नविया अरोड़ा (महिला), रोहित सोनी, राहुल गुप्ता व निखिल जैन: इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात P/SI कमल द्वारा दिनांक 28.04.2024,08.05.2024,13.06.2024,15.06.2024 को अभियोग संख्या 115/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 तरुण छनाना निवासी नई बस्ती, गुरुग्राम: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात मुख्य सिपाही वीरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 20.06.2024 को अभियोग संख्या 165/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 अंकित मिश्रा व अभिषेक सिंह: इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात P/SI नवीन द्वारा दिनांक 25.06.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 172/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
👉🏻 प्रमोद कुमार व ललमानी वर्मा इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में तैनात P/SI विकास ने पुलिस टीम की सहायता से दिनांक 15.06.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 96/2024, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था।
👉🏻 विशाल, उज्जवल कुमार, बलराम, वैभव शुक्ला, मोहम्मद वसीम, प्रियांशु, राहुल कुमार, अभय दिल्ली, मोनिका (महिला), शिखा ठाकुर (महिला), शशि (महिला), रचना श्रीवास्तव (महिला) व बबली भोज (महिला): इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात ASI हरीश द्वारा दिनांक 21.06.2024, 23.06.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 166/2024 थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 मैताहुल हक गांव अखारा जिला कुच बिहार (पश्चिम-बंगाल): आरोपी मैताहुल हक को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में तैनात मुख्य सिपाही दीपक द्वारा दिनांक 03.05.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 81/2024 थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 03 लैपटॉप, 15 मोबाईल फोन्स व 95 सिमकार्ड्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 38 करोड 25 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 10472 शिकायतें और 540 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 26 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 03 अभियोग, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 02 अभियोग तथा थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम 01 अभियोग अंकित है।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी शेयर मार्केट में प्रॉफिट दिलाने के नाम पर टास्क बेस्ड ठगी, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर, सोशल मीडिया के माध्यम से व जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाकर इत्यादि प्रकार से धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 27 हजार 7 सो रुपए, 03 लैपटॉप,24 चेक बुक,01 POS मशीन, 15 मोबाईल फोन्स व 95 सिमकार्ड्स बरामद किए गए थे, जिनकी जांच I4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है।