Font Size
नई दिल्ली : केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा देश में खादी एवं ग्राम उद्योग (केवीआई) क्षेत्र के विकास के लिए संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्रालय और केवीआईसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री ने केवीआई क्षेत्र को बढ़ावा देने और खादी कारीगरों को समर्थन देने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन पर केन्द्रित दृष्टिकोण के माध्यम से प्रयासों को गहन और व्यापक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।