जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने तेलंगाना हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस के मुकदमे में वांछित जुरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम हुलताना निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हैदराबाद तेलंगाना पुलिस के लिए सुपुर्द किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिनांक 27.03.2024 को साईबर क्राईम पुलिस थाना हैदराबाद तेलंगाना में साईबर ठगी के मामले में आरोपी मुबारिक पुत्र इस्लाम जाति मेव निवासी ग्राम हुलताना थाना जुरहरा, आरिफ पुत्र रमजान जाति मेव निवासी ग्राम हुलताना थाना जुरहरा व सौकत पुत्र रमजान जाति मेव निवासी ग्राम हुलताना थाना जुरहरा जिला डीग को उनके गांव हुलताना से गिरफ्तार कर तेलंगाना हैदराबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
क्या है पूरा मामला- बुधवार को साईबर क्राईम पुलिस थाना हैदराबाद अपने यहां दर्ज एक मुकदमें में आरोपियों की तलाश के लिए जुरहरा थाने से वीरेन्द्र सिंह थानाधिकारी मय टीम के साथ टावर लॉकेशन के आधार पर जाकर आरोपियों के गांव हुलताना में उनके घर पर पहुंची जहां से आरोपी मुबारिक पुत्र इस्लाम जाति मेव निवासी ग्रसम हुलताना थाना जुरहरा, आरिफ पुत्र रमजान जाति मेव निवासी ग्राम हुलताना थाना जुरहरा व सौकत पुत्र रमजान जाति मेव निवासी ग्राम हुलताना थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफतार कर संदीप राज उपनिरीक्षक साईबर क्राईम पुलिस थाना हैदराबाद तेलंगाना को सुपुर्द किया गया है।