लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने एडवोकेट आर एल शर्मा

Font Size

-सचिव की जिम्मेदारी महेश कुमार की मिली

-जिला बार एसोसिएशन व श्रम विभाग के अधिकारियों ने सर्व-सम्मति से करवाए चुनाव

गुरुग्राम :  औद्योगिक शांति व श्रम कानूनों को समर्पित संस्था, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन, गुरुग्राम के चुनाव सर्व- सम्मति से जिला अदालत के सर शादी लाल मीटिंग हाल में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व रिटर्निंग अधिकारी नवीन यादव, बार के सचिव व सहायक रिटर्निंग अधिकारी संदीप सहरावत ओर लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एस एस थिरियांन की देखरेख में सम्पन्न हुए। लगातार दूसरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट आर एल शर्मा का सर्वसम्मति से चयन करने की घोषणा की गई .

एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर से उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व-सम्मति की पद्धति को अपनाते हुए सभी की सहमति से सभी पदाधिकारियों को चुना गया।सर्व-सम्मति से चुनाव के दौरान बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के सदस्य प्रवेश यादव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव,सचिव संदीप सहरावत ने सर्व- सम्मति से चुने हुए पदाधिकारियों की नियम अनुसार घोषणा की. इसमें लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट आर एल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया और उपस्थित सभी सदस्यों ने दोनों हाथ उठाकर श्री शर्मा को पुनः लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने का सर्व सम्मत फैसला लिया.

वही दूसरी ओर एसोसिएशन के संरक्षक बोर्ड में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एवं लेबर लॉ रिपोर्टर के चीफ एडिटर एच एल कुमार को पुनः मुख्य सरंक्षक बनाया गया जबकि पूर्व लेबर ऑफिसर व सीनियर एडवोकेट एस बी शर्मा को और लेबर लॉ के सीनियर एडवोकेट जे एस सरोहा को सरंक्षक बनाया गया है।

लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने एडवोकेट आर एल शर्मा 2इसी तरह एसोसिएशन में एडवाइजरी बोर्ड भी बनाया गया है जिसमें रिटायर्ड डिप्टी लेबर कमिश्नर मनोरमा राणा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है, वही सीनियर एडवोकेट एच एल डंग, पूर्व अध्यक्ष व श्रमिक नेता एस एस थिरियांन, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट एस के वर्मा, रिटायर्ड डिप्टी लेबर कमिश्नर जे पी मान, रिटायर्ड डिप्टी लेबर कमिश्नर आर एन खोला व पूर्व उपाध्यक्ष ऐडवोकेट रवि शर्मा को एसोसिएशन का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

दूसरी तरफ पदाधिकारीयो में तूफान सिंह को दूसरी बार उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी गई है, इनके साथ ही एडवोकेट डॉ सुजान सिंह व के के गोसाई को भी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वही महासचिव की महत्वपूर्ण जिमेदारी धनेश्वर त्यागी को, सचिव का पद युवा सदस्य ऐडवोकेट महेश कुमार को, संयुक्त सचिव मुकेश आज़ाद को, कोषाध्यक्ष पूर्व लेबर इंस्पेक्टर अतर सिंह को , संगठन सचिव जे आर गुलिया व एसोसिएशन के प्रवक्ता की जिमेवारी एच एन सारस्वत को सौंपी गई है।

कार्यकारिणी में एडवोकेट अनिल बधवार, पूर्व सहायक श्रमायुक्त बी इस यादव, ऐडवोकेट जी एम सैनी, एडवोकेट बीएम शर्मा, आर सी भाटिया, पूर्व श्रम निरीक्षक सुभाष शम्मी, एडवोकेट विनोद कौशिक, संजय शर्मा, बी राज सचदेव, जे बी शर्मा, नवीन जांगिड़, इंदर पाल, उमेश शर्मा, हरिराम यादव व रिटायर्ड असिस्टेंट लेबर कमिश्नर विनोद दहिया, जितेंद्र निंगनिया, एनी मल्होत्रा, दिनेश अग्रवाल, संतोष शर्मा, महाबीर गहलोत, व एडवोकेट विशाल खोला को शामिल किया गया है।

सर्व-सम्मति से लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात एडवोकेट आर एल शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन , औद्योगिक शांति और श्रम कानूनों को समर्पित संस्था है. इसमें  श्रमिकों और प्रबंधनों के अधिकृत प्रतिनिधि जो श्रमिक ओर प्रबंधन की ओर से लेबर कोर्ट और लेबर डिपार्टमेंट में विवादों की पैरवी करते हैं , को एक मंच पर लाकर वर्ष 2005 में गठन किया गया था. लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने एडवोकेट आर एल शर्मा 3

उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों , प्रबंधनों व श्रम विभाग के बीच तालमेल ओर सेतु का कार्य करके दोस्ताना माहौल बनाना है, क्योंकि कार्य स्थल पर सामंजस्य व दोस्ताना माहौल से ही औद्योगिक शांति कायम रह पाएगी और औद्योगिक शांति से ही देश व प्रदेश औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर होगा।

नव-नियुक्त अध्यक्ष आर एल शर्मा ने कहा कि बहुत ही जल्द एसोसिएशन के लिए कार्यालय और सभी सदस्यों के लिए चैंबरों की डिमांड प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी करवाई जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों के मान सम्मान का पूरा खयाल रखा जाएगा और सभी समस्यायों का समाधान सक्षम अधिकारियों से मिलकर शीघ्र करवाया जाएगा।

इस अवसर पर श्रम विभाग के डिप्टी लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार व भगत प्रताप सिंह विशेष रूप उपस्थित रहे। इनके साथ ही बार के पूर्व अध्यक्ष मीर सिंह यादव, बार के उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी , फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा प्रदेश के महासचिव दीपक मैनी, एफआईआई गुरुग्राम के अध्यक्ष पी के गुप्ता, महासचिव डॉ एस पी अग्रवाल के अलावा श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि सनबीम कास्टिंग से मुकेश शर्मा, ब्राईऐर से प्रदीप कुमार,एन एच के स्प्रिंग से अशोक यादव भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page