अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर विशेष
नुह : उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाए शायर बशीर बद्र की ये पंक्तियां उन तमाम ट्रक ड्राईवरों का हौंसला अफजाई करती हैं। अक्सर, ये दो पंक्तियां लम्बी दूरी की गाडिय़ों पर जरूर लिखी मिलती है। मेवात ऐसा जिला है जहां के लाखों ड्राईवर लम्बे रूट की ट्रक ड्राईवरी करते हैं तब जाकर कई लाखों परिवारों का चूल्हा सुलगता है। ट्रक ड्राईवरों के ऐसे अनगिनत परिवार है जो एचआईवी जैसे खतरनाक संक्रमण से जूझ रहे हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस है मेवात क्षेत्र के उन समस्त ट्रक ड्राईवरों से उम्मीद करते हैं कि वो खुद के अलावा अपने परिवारों का एचआईवी टेस्ट जरूर कराए। मेवात क्षेत्र में लम्बे समय से सामाजिक कार्यों में असरकारक भूमिका निभा रहे राजुद्दीन अब तक हजारों ड्राईवरों की जांच तथा लाखों लोगों को सलाह दे चुके हैं। एचआईवी एड्स जागरूकता पर कार्यक्रमों के जरिये जनचेतना बढ़ाने का काम कर रहे हैं। दरअसल, मेवात में लगभग 70 प्रतिशत लोग ट्रक ड्राईवरी करते हैं इस लिहाज से उन्हें हाईरिस्क श्रेणी में ड़ाला गया है।
सामान्य अस्पताल अलआफिया मांडीखेड़ा से मिले आंकड़े बताते हैं कि कुल 210 एचआईवी पॉजिटिव मामलों में 156 केवल ट्रक ड्राईवर हैं। इनमें इस साल 16 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। मेवात में 2 मरीज एचआईवी एवं टीबी वायरस से पीडित हैं। अधेड़ उम्र के अलावा लाखों युवा इस धंधे में दो वक्त की रोटी कमाने में जुटे हैं। जिले में लिंक एआरटी केन्द्र ना होने से पीडि़त रोहतक व दिल्ली के धक्के खा रहे हैं। फिलहाल मांडीखेड़ा अस्पताल, नूंह व फिरोजपुर झिरका अस्पतालों में एचआईवी जांच व परामर्श केन्द्र काम कर रहे हैं। अस्पतालों में आने वाली सभी महिलाओं की एचआईवी जांच अनिवार्य होती है।
ट्रक ड्राईवरों के परिवारों को टेस्ट कराने के लिए जागृत किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता राजुद्दीन ने बताया कि मेवात क्षेत्र के बेरोजगार युवा भी तेज गति से ट्रक ड्राईवरी की तरफ बढ़े हैं, लम्बे रूटों पर गाड़ी चलाने के दौरान अपने परिवार के प्रति वफादार न रहना कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकता है। ट्रक ड्राईवरी लाखों परिवारों को रोजगार दे रहा है इन परिवारों को जांच व परामर्श की ज्यादा आवश्यकता है। एड्स का पता खून की जांच से ही पता चलता है इसके लिए जिले में कई जांच एवं सलाह केन्द्र खोले हुए हैं।