सरकारी सेवाओं का सरलता से लाभ लेने के लिए ‘ जन सहायक- हेल्प मी’ ऐप डाउनलोड करें : उपायुक्त अमित खत्री

Font Size

एप्प पर खाना और स्वास्थ्य से लेकर डॉक्टर की मदद लेने, स्थानीय घटना रिपोर्ट करने तथा मूवमेंट पास के लिये कर सकते हैं आवेदन

गुरुग्राम, 26 अप्रैल। गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने आज जिला वासियों से अपील की कि वे कोरोना से उत्पन्न संकट के इस समय में जनता को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिये ‘जनसहायक-हेल्प मी ‘ मोबाइल एपलिकेशन को डाउनलोड करें। यह ऐप हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शनिवार को चंडीगढ़ में लांच किया गया था और ऐप गूगल प्ले स्टोर में निशुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।


उन्होंने बताया कि इस ऐप में खाना और स्वास्थ्य विषय के अंतर्गत सूखा राशन, पका हुआ भोजन, डॉक्टर की जरूरत, दवा की आवश्यकता या एंबुलेंस के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इसी प्रकार, अन्य विषय के अंतर्गत स्थानीय घटना को रिपोर्ट करना जाने कोई मिसलेनियस कार्य के लिए आवेदन किया जा सकता है। यही नहीं, मूवमेंट विषय के अंतर्गत स्थानीय मूवमेंट पास या अन्य मूवमेंट पास के लिए आवेदन किया जा सकता है।


यह मोबाइल एप्लिकेशन, जो विशेष रूप से कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बनाई गई है, ‘एंड्रॉइड’ तथा आईफोन अर्थात ओसिस, दोनों पर काम करता है। इसका उद्देश्य लोगों को एक क्लिक के माध्यम से सुविधा प्रदान करना है। इस ऐप पर हिंदी अथवा अंग्रेजी दोनों में से किसी भी भाषा में आवेदन किया जा सकता है।


श्री खत्री ने कहा कि जिस क्षण कोई भी नागरिक एपलिकेशन पर अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प भरेगा, उसका आवेदन तुरंत संबंधित अधिकारी को चला जाएगा। जब संबंधित अधिकारी द्वारा कार्य पूरा कर लिया जाएगा, तो नागरिक को सूचना पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ऐप किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए गेट पास बुक करने का भी विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा, वित्तीय सहायता पाने वाले नागरिक वास्तविक समय में अपने आवेदन की पात्रता और स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं।


श्री खत्री ने ऐप के उपयोग के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और यह हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। यह ऐप जीपीएस युक्त है, इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को समय पर आवश्यक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को पहले ऐप डाउनलोड करना होगा और उस पर पंजीकरण करना होगा।


श्री खत्री ने बताया कि यह ऐप लोगों को नकद की होम डिलीवरी का भी विकल्प प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को इस विकल्प का चुनाव करना होगा, इसके बाद नकदी का वितरण पोस्टल बैंक के माध्यम से बिना किसी खर्च के पोस्टमैन या डाकिये के माध्यम से किया जाएगा।


उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग संकट की इस घड़ी में अन्य लोगों की मदद करना चाहते हैं, उनके लिए ऐप पर तीन विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें लोग स्वयंसेवकों के रूप में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ सकते हैं, किसी भी जरूरतमंद परिवार के लिए राशन की उपलब्धता में योगदान दे सकते हैं और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान दे सकते हैं।

You cannot copy content of this page