महिला मुखिया पर दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित का आरोप 

Font Size
प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी{पूच} । बिहार सरकार ने आरक्षण दिया तो मुखिया बन गयी और अब पंचायत के विकास के बदले अपनी बहू को प्रताड़ित करने में जूटी है।यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाने में दर्ज कांड संख्या 93/2016 में वर्णित तथ्यों के आधार पर यह सच्चाई सामने आयी है।अपनी बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप केसरिया प्रखंड अन्तर्गत सेमुआपुर पंचायत की मुखिया सावित्री देवी एवं उनके पूरे परिवार पर लगा है।डुमरियाघाट थाने में दर्ज कांड संख्या 93/2016 में प्रताड़ना की शिकार विवाहिता के भाई जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी उमेश तिवारी ने कहा है कि उसने अपनी बहन की शादी आज से दस साल पहले डुमरियाघाट थाने के सेमुआपुर निवासी सुदामा तिवारी के पुत्र राकेश तिवारी से की थी।शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा।पति,सास,ससुर एवं देवर सभी मिलकर उसकी बहन के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे।इधर 2 सितंबर को यह सूचना मिली की मेरी बहन कहीं भाग गई है।इसी सूचना पर सेमुआपुर पहुंचा तो मेरी बहन घर पर ही थी।पति समेत परिवार के सभी सदस्य उसे मारपीट रहे थे।वे लोग मेरी बहन के गले में गमछा बांध कर जान मारने ही वाले थे।मेरे वहां जाते ही वे लोग मेरी बहन को छोड़ मुझ पर टूट पड़े।उन लोगों ने मुझे काफी मारा।लेकिन मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा।विवाहिता के भाई का आरोप है कि बीते 30 अगस्त को भी ससुराल वालों ने मेरी बहन को मारा पीटा था।वे लोग मेरी बहन से हमेशा कहते हैं कि बाप-भाई से एक लाख रुपया  मांग कर दो नहीं तो जान मार देंगे।वे लोग कहते हैं कि तुम्हारी बहन के नाम से पागल का सर्टिफिकेट हमलोग बनवा लिये हैं,हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ेगा।प्रताड़ना की शिकार विवाहिता के भाई के आवेदन पर इस मामले में उसके पति राकेश तिवारी,ससुर सुदामा तिवारी,सास सावित्री देवी,टुनटुन तिवारी,मनीष तिवारी एवं नीरज तिवारी को नामजद किया गया है।प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है।इस मामले में सबसे हैरत वाली बात यह है कि प्रताड़ना की शिकार विवाहिता के ससुर पूर्व में सरपंच रहे हैं।

You cannot copy content of this page