राफेल डील सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों का मोदी पर चौतरफा हमला

Font Size

कांग्रेस बोली : कोर्ट के फैसले से हुई देश की जीतराफेल डील सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों का मोदी पर चौतरफा हमला 2नई दिल्ली। राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। तीन जजों की बेंच ने राफेल डील पर सरकार की आपत्तियाों को खारिज कर दिया है। मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जो कागज़ात अदालत में पेश किए गए वो मान्य हैं। कोर्ट में उन कागजातों को पेश किया गया था जो कि रक्षा मंत्रालय से लीक हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल से जुड़े जो कागजात आए हैं, वो सुनवाई का हिस्सा होंगे।राफेल डील सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों का मोदी पर चौतरफा हमला 3कोर्ट के इस आदेश के बाद तमाम विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद कजेरीवाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर सवाल उठाए हैं।राफेल मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल में क्लीन चिट मिली है।आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया।”

You cannot copy content of this page