Font Size
छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन लेने वाले कर्मी को मिलेगा लाभ
चण्डीगढ़ । हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारी, जो छठे वेतन आयोग के अनुसार लगातार अपना वेतन ले रहे हैं और जिनका वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित नहीं किया गया है, के लिए मंहगाई भत्ते की दर बढ़ाकर 6 प्रतिशत की है। इस प्रकार मंहगाई भत्ते के यह दर पहली जुलाई, 2018 से 142 प्रतिशत से बढक़र 148 प्रतिशत हो गई है।
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मंहगाई भत्ते की इस वृद्धि से राजकोष पर लगभग 127.90 लाख रुपये प्रतिमाह का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। राजकोष पर आठ महीनों (जुलाई 2018 से फरवरी, 2019 तक) के लिए 1015.20 लाख रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।