– राव नरबीर ने आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
गुरूग्राम, 7 अप्रैल : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव सरहौल में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों को उन सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश जारी किए। राव नरबीर का सरहौल गांव में पहुंचने पर नगर निगम में शामिल होने के बाद पहली बार बनी आरडब्ल्यूए और हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपना मांग पत्र उनके सामने रखा। इस पर लोक निर्माण मंत्री ने सभी कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया और मौके पर ही इस संबंध में गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि एक मंत्री के तौर पर वे जो विकास के कार्य करवा सकते हैं वो सभी कार्य गांव सरहौल में होंगे।
राव नरबीर ने कहा कि पहले गुरुग्राम जिला विकास के मामले में उपेक्षित रहा लेकिन जब से श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से गुरुग्राम में निरंतर विकास की गंगा बह रही है। चारों तरफ विकास के अनेकों कार्य चल रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्य का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि यह कोई अंत नहीं है अभी गुरुग्राम में बहुत से विकास के कार्य होने बाकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास करवाना चाहते हैं और यही वजह है कि गुरूग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा में विकास के बहुत सारे काम हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का नींव पत्थर रखने जा कर रहे हैं जिसका लाभ गुरु ग्राम वासियों को मिलेगा। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मौजूदा मनोहर सरकार गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करेगी और इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।
गांव सरहौल की आरडब्ल्यूए ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि पुरानी दिल्ली रोड से उनके गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क काफी दिनों से टूटी हुई है और सीवर लाइन भी हमेशा ओवरफ्लो रहती है। इसके अलावा गांव में काफी संख्या में मीट की अवैध दुकानें चल रही हैं और गांव के काफी घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी मांग रखी थी पीने के पानी के लिए गांव में फिल्टर प्लांट लगाया जाना चाहिए तथा डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ श्मशान घाट की हालत भी सुधारी जानी चाहिए। राव नरबीर सिंह ने सभी समस्याएं हल करवाने का आश्वासन दिलाया।
इस मौके पर मास्टर महावीर यादव, सत्यप्रकाश नंबरदार, चांद सिंह, चमन प्रकाश यादव, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रकाश यादव, आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह यादव, कंवरपाल, वीरेंद्र यादव, राजेश नंबरदार, संदीप यादव, अरुण यादव, राजेंद्र यादव, नवीन यादव, सचिन यादव, रिपुदमन यादव, राजू यादव, सुनील यादव, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अनु, मुख्य अभियंता एन डी वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता अमन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।