स्‍टेट बैंक की अधिकृत शाखाओं पर होगी चुनावी बॉण्‍डों की बिक्री 

Font Size

02-10 अप्रैल, 2018 तक चुनावी बॉन्ड बैंकों में उपलब्ध रहेंगे

सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक 

नई दिल्ली : राजनीतिक दलों की फंडिंग को लेकर इलेक्शन  बॉन्ड को बेचने का जिम्मा देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को दिया है। वहीं इन बॉन्डस को देश के मेट्रो सिटी यानी दिल्ली कोलकाता चेन्नई और मुंबई के एसबाआई ब्रांच की शाखाओं से खरीद सकते हैं। हालांकि केंद्र सरकार पहले बॉन्डस को जनवरी से बेचने का प्लान कर रही थी लेकिन कुछ खामियों के चलते यह संभव नहीं हो पाया। अब 02-10 अप्रैल, 2018 तक चुनावी बॉन्ड बैंकों में उपलब्ध रहेंगे। दरअसल 2 जनवरी 2018 को केंद्र ने इलेक्टोरल बॉन्डस का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक या फिर भारत में रहने वाला व्यक्ति यह बांड खरीद सकता है.

सरकार ने राजपत्र अधिसूचना संख्‍या 20 दिनांक 02 जनवरी, 2018 द्वारा चुनावी बॉण्ड योजना-2018 को अधिसूचित किया है। योजना के प्रावधानों के अनुसार चुनावी बॉण्‍ड की खरीद ऐसे व्‍यक्ति द्वारा की जा सकती है, जो भारत का नागरिक हो या भारत में निगमित या स्‍थापित हो। व्‍यक्ति विशेष के रूप में कोई भी एक व्‍यक्ति एकल रूप से या अन्‍य व्‍यक्तियों के साथ संयुक्‍त रूप से चुनावी बॉण्‍डों की खरीद कर सकता है। केवल वैसी राजनीतिक पार्टियां, जो जन प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 (1951 का 43)  के अनुच्‍छेद 29ए के तहत पंजीकृत हों और जिसने आम लोकसभा चुनावों या राज्‍य विधानसभा चुनावों में डाले गये मतों के एक प्रतिशत से कम मत प्राप्‍त नहीं किये हों, चुनावी बॉण्‍ड प्राप्‍त करने की पात्र होंगी।  चुनावी बॉण्‍डों को किसी योग्‍य राजनीतिक पार्टी द्वारा केवल अधिकृत बैंक के किसी बैंक खाते के माध्‍यम से ही भुनाया जा सकेगा।

भारतीय स्‍टेट बैंक को बिक्री के दूसरे चरण में अपनी 11 अधिकृत शाखाओं (सूची संलग्‍न) के माध्‍यम से 02-10 अप्रैल, 2018 तक चुनावी बॉण्‍डों को जारी करने तथा भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।  

  

चुनावी बॉण्‍ड योजना-2018

चरण-II : 02-10 अप्रैल, 2018

प्रस्‍तावित अधिकृत शाखाएं

क्र. संख्‍या राज्‍य शाखा का नाम तथा पता शाखा कोड नम्‍बर वर्तमान/ नया
1 दिल्‍ली नई दिल्‍ली, मुख्‍य शाखा, 11 संसद मार्ग,

नई दिल्‍ली – 110001

00691 वर्तमान
2 गुजरात गांधीनगर शाखा, प्रथम तल, क्षेत्रीय कार्यालय सेक्‍टर-10बी, गांधी नगर, जिला-‍गांधीनगर, गुजरात

पिन :382010.

01355 नया
3 हरियाणा और पंजाब चंडीगढ़, मुख्‍य शाखा, एससीओ 43-48, बैंकिंग स्‍कवॉयर, सेक्‍टर-17बी, चंडीगढ़, जिला-चंडीगढ़, राज्‍य-चंडीगढ़, पिन – 160017 00628 नया
4 कर्नाटक बेंगलूरू मुख्‍य शाखा, पोस्‍ट बैग न. 5310, सेंट मार्क्स रोड, बेंगलूरू, जिला-बेंगलूरू शहरी, राज्‍य – कर्नाटक, पिन : 560001 00813 नया
5 मध्‍य प्रदेश   भोपाल मुख्‍य शाखा, टी.टी.नगर, भोपाल-462003, भोपाल, मध्‍य प्रदेश, जिला – भोपाल, राज्‍य – मध्‍य प्रदेश, पिन : 462003 01308 नया
6 महाराष्‍ट्र मुम्‍बई मुख्‍य शाखा, मुम्‍बई समाचार मार्ग, हॉर्निमन सर्कल, फोर्ट, मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र, पिन: 400001 00300

 

वर्तमान
7 राजस्‍थान जयपुर मुख्‍य शाखा,पोस्‍ट बॉक्‍स न.72, सांगानेरी गेट, जयपुर, राजस्‍थान, जिला-जयपुर, राज्‍य – राजस्थान, पिन : 302003 00656 नया
 

8

तमिलनाडु चेन्‍नई मुख्‍य शाखा, 336/166, थम्‍बुचेट्टी स्‍ट्रीट, पेरिज, चेन्‍नई, राज्‍य–तमिलनाडु, पिन : 600001 00800 वर्तमान
9 उत्‍तर प्रदेश लखनऊ मुख्‍य शाखा, तारावाली कोठी, मोतीमहल मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश, जिला – लखनऊ, राज्‍य-उत्‍तर प्रदेश, पिन : 226001 00125 नया
10 पश्चिम बंगाल कोलकाता मुख्‍य शाखा, समृद्धि भवन-1, स्‍ट्रांड रोड़, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, जिला – कोलकाता, राज्‍य- पश्चिम बंगाल, जिला – कोलकाता, राज्‍य – पश्चिम बंगाल, पिन : 700001 00001 वर्तमान
11 असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम,

त्रिपुरा

गुवाहाटी शाखा,

पान बाजार,

एम.जी.रोड़,

कामरूप, गुवाहाटी

पिन : 781001

00078 नया

You cannot copy content of this page