गांव बादशाहपुर में स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 पर विशेष कार्यक्रम 14 को

Font Size

गुरूग्राम, 12 मार्च। क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार तथा नारनौल एवं रोहतक द्वारा गांव बादशाहपुर स्थित सामुदायिक केन्द्र में 14 मार्च को प्रात: 11 बजे स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
    इस बारे में विभागीय प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में जानकारी दी जाएगी कि सभी नागरिक विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने घरों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण करवाएं, ताकि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे और हम अने बीमारियों से बच सकें। खुले में शौच जाने से हमारा वातावरण एवं जल संसाधन दूषित हो जाते हैं। स्वच्छता के कारण लगभग 50 प्रतिशत बीमारियों पर रोक लग सकेगी क्योंकि गंदगी के कारण अधिकतर रोग होते हैं। गंदगी के कारण पोलियो, हैजा, जापानी बुखार, वायरल, काला पीलिया व दस्त इत्यादि होते हैं। लोगों को सफाई, साफ शौचालय उपयोग एवं शौच उपरान्त व भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने की आदतें संबंधी जानकारी बहुत सी जिंदगियों को बचा सकती है क्योंकि व्यक्तिगत सेहत व स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता की पर्याप्त उपलब्धता पर निर्भर करता है।
    उन्होंने बताया कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम जागरूक नागरिक बनें व स्वच्छता को अपनाएं एवं सफाई के लिए सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें। इस विशेष कार्यक्रम में नगर निगम के आला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है व मुख्य अतिथि के तौर पर गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में गुरूग्राम में स्वच्छता संबंधी अनेक कदमों के बारे में बताया जाएगा तथा स्वच्छता संबंधी मोबाइल एप्लीकेशन बारे भी जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 4 दिवसीय प्रचार अभियान के तहत अनेक स्थानों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा खुले में शौच ना करने और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया जाएगा। स्वच्छता संबंधी पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन 14 मार्च तक किया जाएगा।

You cannot copy content of this page