– सैक्टर-29 स्थित हुडा जिमखाना क्लब में किया गया विदाई समारोह का आयोजन
गुरूग्राम, 6 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम में कार्यरत रहे चीफ इंजीनियर एमआर शर्मा और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सुनील जैन के लिए आज नगर निगम द्वारा सैक्टर-29 स्थित हुडा जिमखाना क्लब में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इन दोनों अधिकारियों की सेवानिवृति 28 फरवरी को हुई है।
विदाई समारोह में बोलते हुए गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. उमाशंकर ने दोनों अधिकारियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जब हम सरकारी नौकरी में आते हैं, तो हमारी सेवानिवृति की तिथि उसी समय निर्धारित हो जाती है। सरकारी सेवा के दौरान हमें इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे हम बाखूबी निभाएं। उन्होंने कहा कि चीफ इंजीनियर एमआर शर्मा तथा डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सुनील जैन ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया। श्री शर्मा ने एक ओर जहां इंजीनियरिंग विंग में कोर्डिनेशन बनाते हुए कार्यों को गति दी, वहीं श्री जैन ने अपनी कानूनी सलाह और मार्गदर्शन से नगर निगम के विभिन्न न्यायालयों में चल रहे केसों को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। दो वर्ष पूर्व गुरूग्राम में महाजाम की स्थिति पैदा हुई थी। पिछले वर्ष इसी बात के लिए कार्य किया गया कि महाजाम को दुबारा से नहीं होने दिया जाएगा। इस कार्य में श्री शर्मा के कोर्डिनेशन में उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया और बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति पैदा नहीं हुई। उन्होंने आशा जताई कि अब नवागत नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के साथ भी पूरी टीम बेहतर कार्य करेगी और जन आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए बेहतर सुविधाएं जनता को मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में जीएमडीए और नगर निगम मुख्य विभाग हैं, जिनके जिम्मे शहर का इनफ्रास्ट्रक्चर विकास है। दोनों विभाग आपसी तालमेल से कार्य करेंगे।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने सेवानिवृत हुए दोनों अधिकारियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि हालांकि इन दोनों अधिकारियों के साथ कार्य करने का उन्हें मौका नहीं मिल पाया, लेकिन यह बहुत बड़ी बात है कि इन दोनों अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की श्री उमाशंकर सराहना कर रहे हैं। नि:संदेह इन दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि श्री उमाशंकर एक बड़ी सख्सियत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम गुरूग्राम की पूरी टीम श्री उमाशंकर के मार्गदर्शन में बेहतर कोर्डिनेशन के साथ कार्य करेगी और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम में कार्य करने का बहुत बड़ा स्कॉप है।
कार्यक्रम में कार्यकारी अभियंता धर्मसिंह ने चीफ इंजीनियर श्री एमआर शर्मा के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया तथा सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव ने कविता के माध्यम से अपना संबोधन दिया। मंच का सफल संचालन सीनियर टाऊन प्लानर सुधीर चौहान द्वारा किया गया।
इस मौके पर संयुक्त निगमायुक्त मुकेश कुमार, अनु श्योकंद एवं डा. गौरव अंतिल, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता, एसीयूटी राहुल नरवाल, चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह, सीनियर टाऊन प्लानर सुधीर चौहान, एसई एनडी वशिष्ठ, चीफ अकाऊंट ऑफिसर ओपी शर्मा, डीडी ऑडिट प्रदीप पुनिया सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।