गुरुग्राम, 21 जून I हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा के गुरुग्राम दौरे के बाद शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है l
निकाय मंत्री द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम की टीमें उन सभी स्थानों को साफ करने में दिन-रात लगी हुई हैं, जो कचरा संवेदंशील स्थान बने हुए थे l इन स्थानों से कूड़ा उठाकर वहाँ की नियमित सफाई की गयी है l
गार्बेज वर्नेबल स्थानों की सफाई करके वहाँ पर ट्रोलियाँ खड़ी की गयी हैं, ताकि कचरा जमीन पर ना फैलेl नागरिक भी अब ट्रॉली में ही कचरा डाल रहे हैं, जिससे कि क्षेत्र में सफाई दिखाई दे रही है l
शुक्रवार को एक विशेष टीम ने ऐसे कुछ स्थानों का दौरा किया, जहाँ पर निकाय मंत्री ने अधिकारियों की टीम तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ मौका निरीक्षण बुधवार को किया था l शांति नगर, पटौदी रोड़ सहित कई अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई गई l पटौदी रोड़ पर कादीपुर स्कूल के पास जहाँ बुधवार को कचरा पड़ा हुआ मिला था वहाँ शुक्रवार को सफाई मिली तथा उस स्थान पर व्यवस्थित तरीके से खड़ी ट्राली दिखाई दी