Font Size
– मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने गुरुग्राम के लघु सचिवालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अवैध शराब की रोकथाम के लिए अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
– जिला स्तर पर अधिकारी फ्रंट में आकर माइक्रो लेवल तक इंटेलिजेंस बढ़ाए और सीआईडी के इनपुट कर करें कार्रवाई
– मुख्य सचिव ने पंचकूला, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगते गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत के अधिकारियों की बैठक को किया संबोधित
गुरुग्राम, 27 अप्रैल। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को प्रलोभन के लिए अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए सख्ती होनी चाहिए। जिला स्तर पर पुलिस कमिश्नर, डीसी, एसपी व आबकारी विभाग के अधिकारी फ्रंट में आकर माइक्रो लेवल तक इंटेलिजेंस बढ़ाए ताकि इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके। उन्होंने यह बात शनिवार को गुरुग्राम के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में पंचकूला, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगते जिलों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, आबकारी विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र कल्याण तथा पंचकूला, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत जिलों के पुलिस कमिश्नर व डीसी वीडियो कांफ्रेंस से बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव का गुरूग्राम पहुंचने पर मंडल आयुक्त आरसी बिढ़ान तथा डीसी निशांत कुमार यादव ने स्वागत किया।
टीवीएसएन प्रसाद ने जिलावार अब तक जब्त की गई अवैध शराब की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चण्डीगढ़ से बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए कि उन राज्यों में अब तक जब्त शराब मूल रूप से किस राज्य से वहां पहुंची, उसकी जानकारी ली जाए। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व अन्य राज्यों से जिन जिलों की सीमा लगती है वहां पर पहले की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने विभिन्न जिलों से प्राप्त डेटा का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में अब तक 9 करोड़ रुपए कीमत की 2,78,819 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि अब की गई सख्ती आगामी विधानसभा चुनाव तक काम आएगी।
मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपना नेटवर्क बढ़ा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अपना इंटेलिजेंस नेटवर्क बढ़ाए और पुराने मामलों की हिस्ट्री निकाले और सीआईडी के इनपुट के पर अपनी कार्रवाई करें। उन्होंने गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान के मुख्य संपर्क सडक़ों की बजाए वैकल्पिक मार्गों की सरप्राइज चेक बढ़ाने के सुझाव की भी प्रशंसा की। गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने मुख्य सचिव को जिला की प्रगति से अवगत कराया। गुरुग्राम में 47 नाके स्थापित किए गए तथा अब तक 14.8 हजार लीटर शराब जब्त की जा चुकी है।
इस अवसर पर डीसीपी (क्राइम) विजय प्रताप, डीसीपी (ईस्ट) मयंक गुप्ता, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम सिंह, ओएसडी टू डीसी प्रीति रावत व आबकारी एवं कराधान विभाग व विभिन्न सर्विलांस टीम के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।