– सभी छात्रों को 6-6 लाख सालाना पैकेज प्राप्त हुआ
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य के प्रति इमानदार रहने की सलाह दी
गुरूग्राम, 9 फरवरी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देश की प्रसिद्ध कंपनी वेस्टर्न वर्ल्ड वीज़ा सर्विसेज प्रा. लिमिटेड विवि. में विद्यार्थियों के चयन के लिए आयी। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विवि. के कॉमर्स और इकोनॉमिक्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों के चयन के लिए आए कंपनी के अधिकारियों द्वारा छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश,आत्मविश्वास के साथ अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर दिए, परिणामस्वरूप विवि. के कॉमर्स के 7 और इकोनॉमिक्स के 5 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में श्रेया, पूजा यादव, नेहा यादव, मुस्कान, रिया वर्मा, तन्नु ,विदेही, ज्योति यादव, सुष्मिता, अन्नपूर्णा यादव, प्रीति, शिवानी शामिल है। सभी छात्रों को 6 लाख सालाना पैकेज प्राप्त होगा l इस अवसर पर जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य के प्रति इमानदार रहने की सलाह दी।