दिव्यांग बच्चों ने बढ-चढ़कर लिया हिस्सा
नई दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ स्थित हिन्दी भवन में एक गैर लाभकारी संस्था आस ‘‘एन एसोसिएशन फॉर सोशल वैलफेयर’’ रजि0 के प्रयास द्वारा दिव्यांग, नेत्रहीन, मूक एवं बधिर बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आस का प्रयास 2024 का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल को रंग बिरंगे फूलों से सजाया हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बच्चों द्वारा गणेश वंदना व मुख्य अतिथि माता जय कौर पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन श्री सुरजीत सिंह व संस्था की अध्यक्षा ललिता गुप्ता, मुख्य संरक्षक लाला जगदीश प्रसाद, चेयरमैन राजेश मल्होत्रा, वाईस चेयरमैन प्रवीन झलान, सह-सचिव अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल मित्तल व रामकिशन अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गई थी।
विश्व गुरु भारत नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों का मनमोह लिया। सभी दिव्यांग, नेत्रहीन, मूक एवं बधिर बच्चों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया था।
आस की अध्यक्षा ललिता गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर नेत्रहीन, शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों उपयोग में आने वाली वस्तुएं प्रदान कर सहायता प्रदान की गई, जिसमें स्वेटर, कंबल, दाल-चावल-मसाले, कॉपियां, नेत्रहीन छात्रों के लिए बैंत, ब्रेल पेपर, व्हीलचेयर, कान के सुनने की मशीन आदि शामिल थे।
संस्था के राहुल मित्तल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य एक बेहतर और सर्व समावेशी समाज का निर्माण करना है, जिसमें सभी लोगों को समान अवसर हासिल हो सके। सक्षम सहयोग व नेक इरादे से संचालित पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बताया कि मैं सभी कि आभारी हूं, जिसने इसे संभव बनाया। अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। संस्था का लक्ष्य दिव्यांग व जरुरतमंद बच्चों को सामान अवसर एवं सह भागीदारी प्रदान करना ताकि उन्हें समाज में न्याय व बराबरी का अधिकार प्राप्त हो एवं उन्हें समाज की मुख्य घारा से जोड़ना है।