अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी की ओर से बच्चों व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे गए

Font Size

चरखी दादरी : शीतकाल में चल रही शीत लहर और बर्फीली ठंड से बचाव हेतु अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी की ओर से  प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की प्रेरणा से जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए प्रयास आरंभ किए गए । अग्रकुल प्रवर्तक के महाराजा अग्रसेन जी के समताबाद के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए स्थानीय रोहतक रोड स्थित गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे ज्ञानचक्षु विद्यार्थी बच्चों को टोपे व जुराब वितरित किए गए । इसके अतिरिक्त अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा रात में घर से बाहर पाए जाने वाले ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को कंबल भी भेट किए जा रहे हैं।

गुरुकुल में देख कर अच्छा लगा कि यहां भारतीय संस्कृति पद्धति से विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है ।उपस्थित चरखी दादरी महिला अध्यक्ष नेहा गोयल , प्रदेश सचिव संतोष जैन जिलाध्यक्ष नीतू बंसल व कोषाध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि गुरुकुल में पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ दैनिक जीवन में उपयोगी व्यवहार कुशलता व बड़ों के सम्मान करने आदि की भी शिक्षा देकर बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जा रहे हैं ।

अग्रवाल वैश्य समाज जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता , उपाध्यक्ष विनोद जैन ल अमित गोयल ने गुरुकुल के आचार्य प्रवीण जी की सराहना करते हुए कहा कि आचार्य जी पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे युवाओं को भारतीय पद्धति से शिक्षा प्रदान करते हुए हिंदू संस्कृति को जीवंत रखे हुए बच्चों को सुसंस्करित कर रहे हैं, जिससे भावी पीढ़ी संस्कारवान बने तथा उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत हो व हमारा भारत देश हर क्षेत्र में विकसित व आत्मनिर्भर बन सके।

इस अवसर पर बलराम गुप्ता, विनोद जैन, अमित गोयल, अक्षय गोयल, संतोष जैन, नीतू बंसल, नेहा गोयल ,पंकज गोयल, मंजू मित्तल ,सावित्री गर्ग ,गीता मित्तल ,कनिका मित्तल, संतोष गोयल, अंजु गोयल, पूजा मित्तल, निशा जैन, रामदुलारी गर्ग ,अंजु गोयल व सोनम ठुकराल आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page