-छात्र सत्यम त्यागी को नाटक टोबा टेक सिंह में प्रभावी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला
-समूह शार्ट फिल्म, स्पॉट फोटोग्राफी, कॉलाज, संस्कृत श्लोकाच्चारण और भाषण में प्रथम स्थान मिला
-महाविद्यालय की प्राचार्या ने युवा महोत्सव के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गुरुग्राम, 9 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 की सांस्कृतिक टीम को महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम के विद्यार्थियों ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के चौथे युवा उत्सव ‘शंखनाद -2023’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के कलाकारों ने समूह शार्ट फिल्म, स्पॉट फोटोग्राफी, कॉलाज, संस्कृत श्लोकाच्चारण और भाषण में प्रथम स्थान पाया। समूह नृत्य जनरल , मूक अभिनय, समूह गीत हरियाणवी, डॉक्यूमेंटरी, क्ले मॉडलिंग, संस्कृत भाषण में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया तो वहीं कार्टूनिंग में तीसरा पुरस्कार जीता।
महाविद्यालय के छात्र सत्यम त्यागी को नाटक टोबा टेक सिंह में टोबा टेक सिंह की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला तथा सोनम ने संस्कृत नाटक विनाशक में वंशिका का पात्र निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड हासिल किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई फिल्म ‘एकली’ ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित रत्नावली महोत्सव में भी प्रथम पुरस्कार जीता है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मधु अरोड़ा ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कला का सभी के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि इसी आयु वर्ग में ही हम अपने व्यक्तित्व को नए नए आयामों से जोड़ पाते हैं। विद्यार्थियों से व्यक्तिगत बातचीत करते हुए उनके अनुभवों को सुना। उन्होंने कहा कि प्रतिभा का प्रदर्शन करना स्वयं में एक पुरस्कार है। उन्होंने जो विद्यार्थी जीत नहीं पाए उनके लिए अगले वर्ष के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के संयोजक डॉ सुरेंद्र कुमार एवं डॉ सत्यम ने कहा युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि अगले सत्र में विद्यार्थी और अधिक मेहनत करेंगे तथा इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर डॉ नीलम दहिया, डॉ मीनू शर्मा, संजय कात्याल, डॉ हरीश कुमार, डॉ राजेश कुमार, बहादुर सिंह, डॉ अंजना शर्मा, रोहित शर्मा, रवि श्योराण, डॉ मुकेश सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।