6 राज्यों के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रपति से मिलेंगे

Font Size

नई दिल्ली : एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के विद्यार्थी 22 अगस्त को राष्ट्रपति भवन जाएंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट करेंगे। ये विद्यार्थी जनजातीय कार्य मंत्रालय और जनजातीय विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) द्वारा आयोजित शैक्षणिक यात्रा के हिस्से के रूप में राष्ट्रपति भवन जाएंगे।

बाद में दिन में, जनजातीय कार्य मंत्रालय और जनजातीय विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा समिति (एनईएसटीएस)  एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के विद्यार्थियों की केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा; जनजातीय कार्य राज्य मंत्री, श्री बिश्वेश्वर टुडू और श्रीमती रेणुका सिंह के साथ बातचीत के लिए एक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 6 राज्यों, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लगभग 500 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के विद्यार्थी 22 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र का दौरा भी करेंगे।

इस तरह के सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा, करियर और छात्रवृत्ति योजनाओं से संबंधित मामलों पर विचारों, अंतर्दृष्टि और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए सार्थक बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करना है।

विद्यार्थी 23 अगस्त, 2023 को सवेरे संसद भवन की यात्रा पर भी जाएंगे। इस प्रतिष्ठित संस्थान की यात्रा से विद्यार्थियों को संसद भवन के कामकाज से परिचित होने और संसद से जुड़ी भूमिकाओं और दायित्वों की समग्र समझ तैयार करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।

पूरा कार्यक्रम, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) विद्यार्थी समुदाय के लिए एक साथ जुडे विभिन्न अनुभवों के समूह के रूप में कार्य करेगा। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास में अत्यधिक योगदान देना है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलेगा और साथ ही उनके जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ेगा।

You cannot copy content of this page