नई दिल्ली : सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग से संबंधित भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के सैन्य सहयोग से संबद्ध कार्य समूह की तीसरी बैठक 18-19 जुलाई 2023 को नई दिल्ली के मानेकशॉ केंद्र में आयोजित की गई।
बैठक की सह-अध्यक्षता चीफ ऑफ इंटेग्रेटिड डिफेंस स्टाफ टू चेयरमैन चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीआईएससी), मुख्यालय – आईडीएस, लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन पी मैथ्यू और रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य परिचालन निदेशालय के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल दाइलेवस्की इगोर निकोलाइविच ने की। यह बैठक मैत्रीपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ।
बैठक में हुई चर्चा दोनों पक्षों के बीच जारी रक्षा गतिविधियों को बढ़ाने पर केंद्रित रही। बैठक में मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों पर विचार किया गया।
कार्य समूह की बैठक मुख्यालय, इंटेग्रेटिड डिफेंस स्टाफ और रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के मुख्य निदेशालय के बीच रणनीतिक और परिचालन स्तर पर नियमित बातचीत के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने हेतु स्थापित किया गया एक मंच है।