भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी की मांग पर बिजली एसडीओ ने किया लक्ष्मण विहार का दौरा : एक सप्ताह में लगेंगे अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर

Font Size

-गलियों में लटके तारों और जर्जर बिजली के खंभों को भी बदलने का काम होगा शुरू 

– भाजपा नेता ने गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए आधार भूत संरचानाओं को सुदृढ़ करने पर दिया बल 

गुरुग्राम : पूर्व निगम पार्षद एवं भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी की मांग पर डीएचबीवीएन, ओ पी सी , न्यू कॉलोनी के एसडीओ साहिल गर्ग ने अपनी टीम के साथ वार्ड नंबर 10 (प्रस्तावित नया वार्ड नंबर 14 ) की प्रमुख कॉलोनी लक्ष्मण विहार का दौरा किया.  पूर्व पार्षद के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों ने कॉलोनी में बिजली आपूर्ति की आधारभूत संरचनाओं की स्थिति का मुआयना किया. पर्याप्त बिजली आपूर्ति निर्बाध गति से करने की दृष्टि से उन्होंने ओल्ड गली नंबर 7 (न्यू गली नंबर 54 ) ब्लाक बी , लक्ष्मण विहार फेज 2  में आवश्यकता के अनुरूप अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कराने का आश्वासन दिया. साथ ही गलियों में लटके तारों और जर्जर बिजली के खंभों को भी बदलने का काम अगले एक सप्ताह में शुरू करने की बात की. इससे कॉलोनी के सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

 

यह जानकारी पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि  पिछले दिनों उनकी ओर से डीएचबीवीएन, ओपीसी न्यू कॉलोनी के एसडीओ को लिखित मांग पत्र सौंपते हुए ओल्ड गली नंबर 7 (न्यू गली नंबर 54 ) ब्लाक बी , लक्ष्मण विहार फेज 2 के निवासियों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया गया था. उक्त गली में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर इंस्टॉल किए गए हैं जबकि जनसंख्या बढ़ने से बिजली की मांग कई गुना बढ़ गई है.  इसके कारण आए दिन उस गली के आसपास रहने वाले सैकड़ों परिवारों को तकनीकी बाधाओं के कारण होने वाली अनियमित बिजली कट से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.  वहां के लोगों ने पार्षद कार्यालय में लिखित शिकायत की थी.

 

भाजपा नेता ने कहा कि लोगों की शिकायत को उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दिया था.  इसी आलोक में न्यू कॉलोनी एसडीओ साहिल गर्ग,  जूनियर इंजीनियर अजय कुमार एवं उनकी तकनीकी टीम ने कॉलोनी का दौरा किया और  स्थिति का आकलन किया. अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उनकी परेशानी को 1 सप्ताह के अंदर दूर करने का आश्वासन दिया.

भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी की मांग पर बिजली एसडीओ ने किया लक्ष्मण विहार का दौरा : एक सप्ताह में लगेंगे अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर 2

एसडीओ श्री गर्ग ने उक्त गली में अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स्टॉल कराने का आदेश दिया. उनके अनुसार गली में लटके बिजली के तार और जर्जर पड़े खम्बे को भी बदलने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी. पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी ने एसडीओ श्री गर्ग सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर होने के कारण कई परिवारों को कई दिनों तक बिजली बाधित होने से कठिनाई का सामना करना पड़ता था.

 

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने पिछले दिनों लक्ष्मण विहार की सभी गलियों में लटके बिजली के तारों एवं जर्जर पड़े बिजली के खंबे की जानकारी भी बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी. बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी जमा होने से लटके बिजली के तारों के कारण अक्सर शॉर्ट सर्किट एवं करंट लगने की घटना होती रहती है.  इससे कई बार इस कॉलोनी में बड़ी दुर्घटनायें भी सामने आईं हैं और लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की समस्याओं को देखते हुए बिजली विभाग से इस मामले में त्वरित कदम उठाने की मांग की गई थी.भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी की मांग पर बिजली एसडीओ ने किया लक्ष्मण विहार का दौरा : एक सप्ताह में लगेंगे अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर 3

उनकी मांग पर गत 13 अप्रैल को भी एसडीओ सहित पूरी टीम ने इलाके का दौरा किया था. उनके निर्देशन में काफी काम कराये गए हैं . उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिशा में जल्द ही और भी सुधार देखने को मिलेंगे क्योंकि गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए आधार भूत संरचानाओं को सुदृढ़ करने की नितांत आवश्यकता है.

 

One thought on “भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी की मांग पर बिजली एसडीओ ने किया लक्ष्मण विहार का दौरा : एक सप्ताह में लगेंगे अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर

  1. I am happy to know the news. Myself also visited SDO office but SDO was not available on that day

Comments are closed.

You cannot copy content of this page