विकास सदन के परिसर में जलपान कैंटीन के लिए खुली बोली 10 जुलाई को

Font Size

गुरुग्राम, 03 जुलाई। विकास सदन के परिसर में जलपान कैंटीन का कार्य करने हेतु वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए 10 जुलाई को सुबह 11 बजे खुली बोली के माध्यम से ठेका आधार किराया पर देने हेतु नीलामी का आयोजन किया जाएगा।

प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास सदन परिसर के अंदर जलपान कैंटीन संचालित करने हेतु बोली में भाग लेने के लिए 50 हजार रुपये की धरोहर राशि बोली शुरू होने से एक घण्टा पहले तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति के नाम बोली छोड़ी जाएगी। उसको बोली की समस्त राशि तीन दिन के अन्दर-2 सरकारी खजाने में जमा करानी होगी। अन्यथा जमानत की राशि जब्त कर ली जाएगी।

किसी भी प्रकार के विवाद की सूरत में गुरुग्राम के एडीसी का निर्णय अन्तिम व मान्य होगा। सफल बोलीदाता को सभी दस्तावेज विकास सदन स्थित एडीसी कार्यालय में जमा कराने होगें। सभी दस्तावेजों का निरीक्षण करने उपरान्त जलपान कैन्टीन को आरम्भ करने का अधिकार होगा। नीलामी की बकाया सभी शर्तें बोलीदाताओं को लिखित रूप में मौके पर दे दी जाएगी।

You cannot copy content of this page