Font Size
गुरुग्राम 13 मार्च 2023 : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम (CPas) के लीगल एड सेल द्वारा गुरुग्राम पुलिस के साइबर सेल के सहयोग से युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एसीपी प्रियांशु दीवान ने छात्रों को जालसाजों द्वारा साइबर अपराध में फंसाने के लिए उपयोग में किये जा रहे नवीनतम तरीकों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान संदिग्ध वेबसाइटों से बचने के लिए सुरक्षित ब्राउजिंग आदतों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने सभी से ओटीपी या बैंक खाता विवरण और पासवर्ड साझा नहीं करने की भी अपील की। प्रतिभागियों को अनजान व्यक्तियों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने या सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों के साथ चैट करने के प्रति भी आगाह किया गया।
स्वागत भाषण देते हुए केंद्र के निदेशक डॉ. कैलाश कुमार ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये साइबर बुलिंग, वैवाहिक अपराध, क्यूआर कोड, हनी ट्रैप आदि विभिन्न साइबर अपराधों से बचने को कहा। गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीम के सब इंस्पेक्टर मोहित, सब इंस्पेक्टर लोकेश और एएसआई अशोक ने व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों के बारे में विस्तार से बताया। साइबर सेल की टीम से वेदांत ने सेक्सटॉर्शन पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में साइबर सेल सदस्य वरुण द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।एसीपी प्रियांशु दीवान एवं डॉ. कैलाश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ. अनुपम ने मंच संचालन किया और विधिक सहायता प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ओमप्रभा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर विभिन्न विधि एवं प्रबंधन विभाग के छात्र, शोधार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।