-18 से 23 मार्च के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर में होगी प्रतियोगिता
गुरुग्राम, 03 मार्च। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी संधू बाला ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 23 मार्च के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में स्थित कलिंगा स्टेडियम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए राज्य स्तरीय ट्रायल 10 मार्च को प्रातः 10 बजे रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया खिलाड़ियों का चयन करने के लिए संबंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार इन सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में अर्धसैनिक संगठन, केंद्रीय पुलिस संगठन, पुलिस आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनएसजी, स्वायत्त निकायों,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी भाग नहीं लेगें। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए डीए अपने विभाग से लेंगे। सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायते वेबसाइट- http://dopt.gov.in पर उपलब्ध है।