-मंत्री डा. कमल गुप्ता ने अधिकारियों को दिए समस्याओं के शीघ्र निवारण के निर्देश
गुरुग्राम। यहां पीडब्ल्यूडी स्वर्ण जयंती विश्राम गृह में हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मुलाकात की और शहर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कई आवासीय मोहल्ले की समस्याओं के साथ दुकानदारों की मांग भी मंत्री के समक्ष रखी। मंत्री डा. कमल गुप्ता ने उनके द्वारा उठाये गए मामलों पर अधिकारियों को गौर करने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता बुधवार से ही जी 20 सम्मेलन के आयोजन और विदेशी डेलिगेट्स के स्वागत में हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित रात्री भोज में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे. गुरुवार को व्यावसायिक प्रतिनिधियों व भाजपा के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी उनसे पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस में मुलाक़ात कर शहर के आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्रों की जन समस्याओं के निराकरण की मांग की. इस अवसर पर भाजपा नेता नवीन गोयल भी मंत्री से मिले. स्थानीय निकाय मंत्री ने भी इस सम्बन्ध में ट्विट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्विट में कहा है कि ” गुरुग्राम में आज मिलने आएं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व साथ ही लेकर आएं समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनके शीघ्र निवारण के निर्देश दिएं। ”
गुरुग्राम में आज मिलने आएं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व साथ ही लेकर आएं समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनके शीघ्र निवारण के निर्देश दिएं।@BJP4India @BJP4Haryana @diprogurugram1 @BJPForGurugram @cmohry @ulbharyana @MunCorpGurugram pic.twitter.com/UVC4jJyoJG
— Dr. Kamal Gupta (@drkamalguptabjp) March 2, 2023
इस मुलाक़ात के सम्बन्ध में नावीन गोयल ने यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया है कि नवीन गोयल ने मंत्री के समक्ष कहा कि जनहित में प्रदेश सरकार के अनेक प्रोजेक्ट पर लगातार काम जारी है। आमजन को काफी सुविधाएं मिल रही हैं। शहर में बिजली, पानी, सड़कों, सीवेरज को दुरुस्त किया जा रहा है। सेक्टर्स में सामुदायिक केंद्र, चौपाल आदि का निर्माण किया जा रहा है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि मंत्री डा. कमल गुप्ता को नवीन गोयल ने अनुरोध किया कि नई बस्ती में वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 48 लाख रुपये का एस्टीमेट बना हुआ है। इसके अभी तक टेंडर जारी नहीं हो पाए हैं। अगर जल्द टेंडर जारी हो जाते हैं तो वाल्मीकि चौपाल का निर्माण भी जल्द पूरा होगा और लोगों को राहत मिलेगी। यहां लोगों को अपने बच्चों की शादियां व परिवार के अन्य कार्यक्रमों के लिए परेशान होना पड़ता है।
प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता द्वारा यह भी दावा किया गया है कि नवीन गोयल ने गुरुग्राम में सीवरेज की समस्या भी मंत्री के समक्ष उठाई। उन्होंने कहा कि शीतला कालोनी, विष्णु गार्डन समेत पूरे गुरुग्राम में सुपर सोकर मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि सीवरेज की सफाई का काम निरंतर जारी रह सके। क्योंकि अक्सर किसी न किसी गली, मोहल्ले से लोग सीवरेज ब्लॉक होने की समस्या लेकर आते हैं।
विज्ञप्ति में यह भी दावे किये गए हैं कि दुकानदारों की मांग का भी नवीन गोयल ने समर्थन करते हुए मंत्री से राहत देने की बात कही। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में तह बाजारी की जो दुकानें हैं, उनमें से काफी दुकानों की मलकियत लोगों के नाम नहीं हुई हैं। लंबे समय से दुकानदार इस मांग को उठा रहे हैं। इसलिए इस कार्य को जल्द से जल्द कराकर दुकानदारों को राहत दी जाए। ऐसा उनका निवेदन है।
इस अवसर पर गुरुग्राम इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान जगननाथ मंगला, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता बॉबी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, पूर्वांचल समाज के प्रधान सतेंद्र ङ्क्षसह, कर्मचारी नेता गौरव टांक भी मौजूद थे ।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने नवीन गोयल को आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों पर अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। जनता को सुविधाएं देना ही सरकार की प्राथमिकता है।