शहरी योजनाएं, विकास और स्वच्छता’ विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को पीएम करेंगे संबोधित

Font Size

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरी योजनाएं, विकास और स्वच्छता विषय पर 1 मार्च को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे।

यह वेबिनार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) के नेतृत्व और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन  मंत्रालय (MoEF&CC) के सह नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इसमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MoSJE), पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS), जल शक्ति मंत्रालय (MoJS) के समन्वय में विभिन्न विषयों से संबंधित बजट घोषणाओं पर चर्चा होगी।

यहां कई सम्मानितजन, सफाईमित्र, प्रमुख गैर सरकारी संगठन, नागरिक समाज संगठन, श्रमिक संघ, वित्तीय संस्थान, शहरी योजनाकार, उद्योग प्रतिनिधि, अनुसंधान संस्थान, जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी आदि वेबिनार में शामिल होंगे और अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करेंगे।

हितधारक बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यान्वयन रणनीति और समय-सीमा पर विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार करेंगे। इसमें सभी शहरों में मैन-होल टू मशीन-होल सुनिश्चित करनेगीले और सूखे कचरे के प्रबंधनगोबरधन स्कीम के तहत वेस्ट टू वेल्थ प्लांट्सपीएम-प्रणाम के लिए स्कोप ऑफ प्रोसेस्ड वेस्टशहरी योजना रिफॉर्म्स और पूंजी निवेश 2023-24 के लिए राज्यों को विशेष सहायता की योजना’, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (UIDF) के लिए टियर-2 और टियर-3 शहर, उपयोगकर्ता शुल्क और संपत्ति कर सुधारों संबंधी योजना कार्यों में परिवर्तन सुनश्चित करने  के लिए सुविधाओं पर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन संबंधी घोषणाएं शामिल होंगी।

वेबिनार के एक भाग के रूप मेंचार समानांतर ब्रेकआउट सत्र अर्थात वेस्ट टू वेल्थसफाई मित्र सुरक्षा (मैन-होल टू मशीन-होल)अर्बन प्लानिंग रिफॉर्म्स एंड एक्शन और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड का आयोजन किया जाएगा। पूर्ण समापन सत्र में केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में पूर्वोक्त ब्रेकआउट सत्रों के मध्यस्थों द्वारा सारांश होगा।

You cannot copy content of this page