परीक्षा पे चर्चा के लिए सुझाव आमंत्रित, मिलेगा प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर

Font Size

– डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में करेंगे विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा

गुरुग्राम, 08 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष के 'परीक्षा पे चर्चा' संवाद के लिए सभी को विशेष रूप से लगनशील परीक्षार्थियों, माता-पिता और शिक्षकों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने में यह कार्यक्रम बेहद प्रभावी साबित हुआ है। इस वर्ष 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का 27 जनवरी को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा।

डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा पे चर्चा के लिए https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ पोर्टल पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है, इस पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के साथ परीक्षा पे चर्चा के आगामी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिल सकता है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बड़े जनआंदोलन – एग्जाम वॉरियर्स का हिस्सा है। यह एक ऐसा जन आंदोलन है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छात्रों, माता-पिता, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रयासों से प्रेरित है।

श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में माता-पिता और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगे, ताकि विद्यार्थियों को उनकी सभी आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाया जा सके। परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण में इस बार विशेष रूप से एग्जाम वॉरियर्स, माता-पिता और शिक्षकों को इस वर्ष की बातचीत के लिए अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे के व्यक्तित्व को प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह से अभिव्यक्त करने की अनुमति दी जाती है।

You cannot copy content of this page