Font Size
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ से संबंधित रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ने देश के विद्यार्थियों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
शिक्षा मंत्रालय के एक ट्वीट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
‘मैं परीक्षा पे चर्चा 2023 से संबंधित इन रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए सभी एग्जाम वॉरियर्स, उनके अभिभावकों और शिक्षकों का आह्वान करता हूं। आइए हम सभी अपने विद्यार्थियों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करें। #पीपीसी2023’