नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाली (Bali) रवाना होने से पहले कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम के मूल्यों को लेकर चलेगा. दरअसल, भारत एक दिसंबर से जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा. इंडोनेशिया (Indonesia) में प्रधानमंत्री मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ थीम पर आधारित होगी. पीएम मोदी ने कहा, ”हमारे देश और नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण में, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. मैं अगले साल होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए सभी जी-20 सदस्यों को अपनी ओर से व्यक्तिगत निमंत्रण दूंगा.”
पीएम मोदी के बयान में आगे कहा गया, ”जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी बातचीत के दौरान मैं भारत की उपब्धियों और और समग्र रूप से वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालूंगा. भारत की जी-20 अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ थीम पर आधारित होगी, जो सभी के लिए समान विकास और साझा भविष्य के संदेश को रेखांकित करता है.”