नई दिल्ली : अमूल ने शनिवार को यानी आज दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढाने का ऐलान किया है । अब एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध के पैकेट के लिए उपभोक्ताओं को 61 रुपए की जगह 63 रुपए चुकाने होंगे। साथ ही भैंस के दूध की कीमत भी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। कंपनी ने इससे पहले भी अगस्त और मार्च माह में भी दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की वृद्धि की थी।
आश्चर्यजनक रूप से गुजरात में अमूल दूध की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है। वहां पुराने रेट पर ही दूध मिलता रहेगा। जाहिर है इसकी वजह गुजरात में होने वाला विधानसभा चुनाव बताया जा रहा है । माना जा रहा है कि गुजरात के लोगों को यह राहत इस चुनाव संपन्न होने तक मिल सकती है.
अमूल कंपनी की ओर से इस बार रेट बढ़ाने की वजह नहीं बताई गई है। हालांकि इससे पहले अगस्त में जब कीमतें बढ़ाईं गईं थीं, तब कंपनी का कहना था कि पशु चारे की कीमत लगभग 20% बढ़ी है।