मल्लिकार्जुन खड़गे बोले : मेरी तुलना शशि थरूर से न करें  

Font Size

भोपाल :  कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनावी रेस में शामिल मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर से उनकी तुलना नहीं करने पर बल दिया है. इंडिया टुडे के मुताबिक, जब खड़गे  से थरूर की घोषणाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि दोनों की तुलना की जाए. उन्होंने कहा कि थरूर अपने घोषणा पत्र के साथ जाने के लिए मुक्त हैं, लेकिन पार्टी के समक्ष एजेंडा उदयपुर घोषणा को अमल में लाने का है. मई में पार्टी की ओर से की गई घोषणा तीन बिंदुओं पर केंद्रित है- सार्वजनिक पैठ, चुनाव प्रबंधन और राष्ट्रीय प्रशिक्षण. खड़गे ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करने के बाद उन घोषणाओं पर विचार किया गया.

थरूर के घोषणापत्र में पार्टी के काम करने के तरीके में सुधार लाने वाले मुद्दे को लेकर खड़गे ने कहा, ”मैं अपने दम पर ब्लॉक अध्यक्ष से इस मुकाम तक आया हूं. क्या उस दौरान शशि थरूर वहां थे?” पार्टी में बदलाव लाने और मौजूदा संकट से बाहर निकलने के लिए कांग्रेस को किसी युवा चेहरे की जरूरत के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह संगठन के आदमी हैं और उन्हें इस बात की जानकारी है कि पार्टी में कौन क्या है, जहां जरूरत होगी, वहां उनकी सेवाएं ली जाएंगी.

आपको बता दें कि शशि थरूर ने 7 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर अपना 10 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया था. इसमें संगठन के विकेंद्रीकरण, युवाओं को आगे लाने, कांग्रेस मुख्यालय की भूमिका तय करने, पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों पर काम करने, पार्टी में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा देने, चुनाव प्रबंधन को मजबूत करने, युवाओं के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देने, पार्टी में महिलाओं को नेतृत्व का ज्यादा मौका देने, उद्योग और पेशेवर निकायों को मजबूत करने की पहल करने और सामाजिक कार्यों के लिए संसदीय बोर्ड जैसे संस्थानों को पुनर्जीवित करने के मुद्दे शामिल किए गए हैं.

You cannot copy content of this page