Font Size
नई दिल्ली : मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड प्रोजेक्ट के लिए गठित संयुक्त कार्यदल की छठी बैठक आज आयोजित की गई। रेलवे बोर्ड के सीआरबी एवं सीईओ वी.के. त्रिपाठी और जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ परियोजना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा कार्यदल ने हाई स्पीड प्रोजेक्ट से संबंधित सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में आगे की राह पर भी चर्चा की।