आम आदमी पार्टी का कहना है : आप विधायकों को भाजपा की ओर से पांच करोड़ का ऑफर दिया गया

Font Size

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा BJP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गंभीर आरोप लगाने के क्रम में दावा किया कि भाजपा ने मनीष सिसोदिया को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था. सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि आप विधायकों को भाजपा की ओर से पांच करोड़ का ऑफर दिया गया था. दूसरी तरफ आप पार्टी के आरोपों पर भाजपा ने कहा है कि आप AAP कार्यकर्ताओं ने ही फ़ोन किया था. बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बेतुके दावे किए जा रहे हैं. लोग शराब नीति पर अरविन्द केजरीवाल सरकार से जवाब चाहते हैं, जिससे  दिल्ली के खजाने को भारी नुकसान हुआ है. मनीष सिसोदिया के आरोप पर उन्होंने कहा कि “वे अपने स्वयं के कार्यकर्ताओं को फोन करने के लिए कहते हैं. उनके दावों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता .

सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में यह कहते हुए कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री लाल किले से अपनी सरकार की उपलब्धि के बारे में बताते हैं, लेकिन वो भाजपा की इस उपलब्धि के बारे में नहीं बताते हैं, जो ऑपरेशन लोटस है. सौरव भारद्वाज ने कहा कि ये ऑपरेशन खुद भाजपा ने ईजाद किये  है. आप नेता ने आरोप लगाया कि जब-जब दूसरे राज्यों में चुनाव होते हैं तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद मैदान में उतरकर प्रचार करते हैं, लेकिन जब जनता किसी और को चुन लेती है, तो जनता के मत के खिलाफ भाजपा कार्यालय में षड्यंत्र रचा जाता है. इसका नाम ही “ऑपरेशन लोटस” है . उन्होंने दावा किया कि इसका नजारा मध्य प्रदेश, गोवा और कर्नाटक में देखा. अरुणाचल प्रदेश में भी देखा, मध्य प्रदेश में देखा कि कैसे कांग्रेस विधायकों को तोड़कर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पर पर बैठाया गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस के एक नहीं अनेक किस्से हैं लेकिन यह दिल्ली में विफल हो गया.

You cannot copy content of this page