नई दिल्ली : बीजेपी ने तेलंगाना के अपने विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादित टिप्पणी के लिए निलंबित कर दिया। अपने कठोर हिंदुत्व विचारों और मुसलमानों से जुड़े अक्सर विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले सिंह को तेलंगाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आज उन्हें गिरफ्तार क्र लिया है. उनकी गिरफ्तारी और मुस्लिम समुदाय द्वारा उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध के बाद पार्टी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है । नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर फेसबुक की नीति का उल्लंघन करने पर बीजेपी नेता को बैन किया गया है.
बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव ओम पाठक ने अपने बयान में कहा है कि , “आपने विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं, जो भारतीय जनता के संविधान के नियम XXV 10 (ए) का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने आगे की जांच के लिए, तत्काल प्रभाव से पार्टी से और संगठनात्मक जिम्मेदारियों/कार्यों से निलंबित कर दिया है।”
पार्टी ने उक्त विधायक को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर भी जवाब देने को कहा है. विधायक टी राजा सिंह ने विडियो के माध्यम से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. इसको लेकर हैदराबाद में सोमवार से ही मुस्लिम समुदाय के लोग सडकों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस दौरान सर तन से जुदा वाले आपत्तिजनक नारे भी लगाये जिसको लेकर भी देश में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली है.