पुलवामा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बिहार के मजदूरों एक बार फिर जानलेवा हमला किया है. यह हमला पुलवामा के गदूरा इलाके में किया है. इसमें मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका गया है. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्म्नीर पोलिस व सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है .
मृतक मजदूर की शिनाख्त बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है. दावा किया गया है कि दोनों की हालत स्थिर हैं. जम्मू कश्मीर में तीन दिनों में आतंकियों का यह तीसरा हमला है. पिछले कुछ दिनों से आंतकी हमले बढ़ गए हैं .