रेल मंत्रालय का ऐलान : पांच रेलवे इंजीनियर प्रादेशिक सेना रेजिमेंट को भंग करने का फैसला

Font Size

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने झांसी, कोटा, आद्रा, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में स्थित पांच रेलवे इंजीनियर प्रादेशिक सेना रेजिमेंट को भंग करने का फैसला किया है . मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जमालपुर स्थित रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट (प्रदेशिक सेना) को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-न्यूमल-अलीपुरद्वार-रंगिया मार्ग पर परिचालन भूमिका के लिए रखा जाएगा .

जमालपुर, झांसी, कोटा, आद्रा, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में स्थित छह रेलवे इंजीनियर प्रादेशिक सेना रेजिमेंट की मौजूदा कार्यात्मक स्थापना की समीक्षा के लिए रेल मंत्रालय में तीन कार्यकारी निदेशकों/प्रधान कार्यकारी निदेशक की एक समिति का गठन किया गया था। समिति ने रेलवे प्रादेशिक सेना रेजिमेंट की परिचालन आवश्यकताओं का पुनर्मूल्यांकन किया है।

उपरोक्त समिति की सिफारिशों के आधार पर और रक्षा मंत्रालय और प्रादेशिक सेना के महानिदेशालय, की सहमति से रेलवे मंत्रालय ने निम्नानुसार निर्णय लिया है : –

  1. झांसी, कोटा, आद्रा, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में स्थित पांच रेलवे इंजीनियर प्रादेशिक सेना रेजिमेंट का विघटन।
  2. न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-न्यूमल-अलीपुरद्वार-रंगिया (361 किलोमीटर) मार्ग पर परिचालन भूमिका के लिए जमालपुर में स्थित एक रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट (प्रदेशिक सेना) का सिलीगुड़ी कॉरिडोर के माध्यम से महत्वपूर्ण रेल लिंक को शामिल करने के लिए और रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित रंगिया तक बनाए रखना।

रेल मंत्रालय के पत्र दिनांक 03.06.2022 के जारी होने की तारीख से नौ महीने की अवधि के भीतर विघटन प्रक्रिया को महानिदेशालय प्रादेशिक सेना द्वारा पूरा किया जाना है और इसके लिए तौर-तरीकों पर डीजीटीए द्वारा  रेलवे मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के परामर्श से काम किया जाना है।

You cannot copy content of this page