महाराणा प्रताप का जीवन पूरी दुनिया के लिये सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा : सत्य पाल जैन

Font Size

चण्डीगढ़ 03 जून : चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्षमयी जीवन पूरी दुनिया के लिये सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा, विषेशतौर पर, उन समाजों के लिये जो किसी भी क्रूर, अत्याचारी शासक के विरूद्ध, अपने देश, अपने समाज, अपनी संस्कृति तथा अपने आत्मसम्मान की रक्षा करने के लिये सदैव संघर्ष करने को तैयार है तथा किसी भी कीमत पर क्रूर और अत्याचारी शासक के समक्ष झूकने को कभी तैयार नहीं होंगे।

श्री जैन गत दिवस चंडीगढ़ के लॉ भवन में अखिल भारतीय श्रत्रिय महासभा द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जंयती समारोह में विशिष्ट अतिथि के नाते बोल रहे थे।

महाराणा प्रताप का जीवन पूरी दुनिया के लिये सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा : सत्य पाल जैन 2श्री जैन ने कहा कि जब मुगलों ने भारत में हमले किये तथा क्रूरता एवं अत्याचारों की सभी सीमाएं पार की, उस समय कुछ लोगों ने तो सत्ता के लालच में उन तानाशाहों के समक्ष घुटने टेक दीये परन्तु महाराणा प्रताप जैसे वीर यौद्धाओं ने राजपूती शान और राष्ट्रवादी परम्पराओं का पालन करते हुये ऐसी शक्तियों का सीना तान कर मुकाबला किया तथा उन्हें कांटे की टक्कर दी।

श्री जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कठोर से कठोर हालात में भी अपना संघर्ष जारी रखा तथा जीवनभर अपने असूलों के लिये संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे वीर यौद्धा, जब तक दुनिया रहेगी, तब तक मानवता के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे वीरों का सन्देश समूची मानवता के लिये है।

You cannot copy content of this page