गुरुग्राम ब्रेकिंग : गुरुग्राम पुलिस ने कैश कलेक्शन वैन डकैती मामले में आरोपियों से पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान 07 लाख 90 रुपए, 01 आर्टिगा गाड़ी व 01 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किये हैं.
उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल 2022 को लगभग 01.45 PM पर सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास कैश कलेक्शन का काम करने वाली S&IB कंपनी की ईको गाड़ी में बैठे 02 कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर व हथियार के बल पर काले रंग की गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा कैश वैन में रखे कैश के एक बैग जिसमें 9632931/- रुपये ले उड़े थे .
इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके कब्जा से 70 लाख 50 हजार रुपयों के अतिरिक्त 02 कार व इनकी RC (01 मारुति अल्टो, 01 मारुति ब्रेजा), 04 मोबाईल फोन, 01 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए थे।
इन सभी आरोपियों को अदालत ने रिकवरी हेतु 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिया था। इस दौरान इनकी निशानदेही पर 7 लाख 90 हजार रुपये, एक अर्टिगा कर व एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किये गए हैं .