चार राज्‍यों की पांच कोयला खदानों की नीलामी : अब तक कुल 47 कोयला खदानों की हुई नीलामी

Font Size

वाणिज्यिक नीलामी के चौथे भाग के तहत चार राज्‍यों की पांच कोयला खदानों की नीलामी


कोयला मंत्रालय ने अभी तक 47 खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की

कोयला खान (विशेष प्रावधान), अधिनियम 2015 के तहत नीलामी का चौदहवां भाग

खान और खनिज अवयव (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी का चौथा भाग

नई दिल्ली :   कोयला मंत्रालय ने 16 दिसम्‍बर, 2021 को सीएम (एसपी) अधिनियम, 2015 के चौदहवें भाग तथा एमएमडीआर अधिनियम, 1957 के चौथे भाग के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलमी के लिए निविदा आमंत्रण टेंडर (एनआईटी) लॉन्‍च किया था। 31 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2022 को एमएसटीसी प्‍लेटफॉर्म पर आयोजित ई-नीलामी के दौरान कुल मिलाकर पांच सीएमएसपी कोयला खदानों को नीलामी के लिए प्रस्‍तुत किया गया था।

कौन कौन कोयला खदान हैं ?

  • सभी पांचों कोयला खदानें पूरी तरह से अन्‍वेषित कोयला खदानें हैं
  • इन पांच कोयला खदानों के लिए कुल भू-वैज्ञानिक भंडार 665.08 मिलियन टन (एमटी) है।
  • इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी 14.756 एमटी सालाना है।

कोयला खदानों का विवरण नीचे दिया गया है:

क्र. सं. राज्‍य का नाम खदान का नाम भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी) पीआरसी (एमटीपीए) खदान के पीआरसी के आधार पर अनुमानित वार्षिक राजस्‍व (करोड रुपये) अनुमानित पूंजी निवेश (करोड़ रुपये) अनुमानित कुल रोजगार
1 छत्‍तीसगढ़ गारे पालमा IV/6 166.98 4.000 1255.66 600.00 5408
2 झारखंड राबोडीह ओसीपी 133.17 2.500 367.10 375.00 3380
3 महाराष्‍ट्र चिनोरा 17.85 0.256 62.26 38.40 346
4 एवं 5 ओडिशा उत्‍कल बी1 एवं बी2 347.08 8.000 1107.05 1200.00 10,816
कुल 665.08 14.756 2,792.07 2,213.40 19,950

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के चौथे भाग के लिए संचयी परिणाम निम्‍नलिखित हैं:

क्र. सं. खदान का नाम राज्‍य पीआरसी (एमअीपीए) भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी) द्वारा प्रस्‍तुत अंतिम बोली आरक्षित मूल्‍य (%) अंतिम प्रस्‍ताव (%)
1 गारे पालमा IV/6 छत्‍तीसगढ़ 4.000 166.98 जिंदल स्‍टील पावर लिमिटेड/64898 4.00 85.25
2 राबोडीह ओसीपी झारखंड 2.500 133.17 टवेंटी फर्स्‍ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड/242211 4.00 6.00
3 चिनोरा महाराष्‍ट्र 0.256 17.85 बीएस इस्‍पात लिमिटेड/64979 4.00 53.00
4 एवं 5 उत्‍कल बी1 एवं बी2 ओडिशा 8.000 347.08 जिंदल स्‍टील पावर लिमिटेड/64898 4.00 15.25

 

वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी प्रक्रिया के तहत 101.440 मिलियन टन प्रतिवर्ष के कुल संचयी पीआरसी के साथ अब तक कुल 47 कोयला खदानों की नीलामी की गई है। जिसमें उपरोक्‍त पांच कोयला खदानों की नीलामी चौथे भाग में की गई है।

You cannot copy content of this page