नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया सेल के प्रामुख रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देशानुसार शनिवार को पार्टी के महासचिवों और सचिवों की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी ने ये निर्णय किया है कि कांग्रेस 3 चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाएगी.
श्री सुरजेवाला ने कहा कि साल 2013 में नरेंद्र मोदी महंगाई का ‘म’ खूब बोलते थे, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका अहंकार इतना बढ़ गया है कि वो अब महंगाई का नाम तक लेना पसंद नहीं करते हैं। आखिर क्यों? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 8 साल में देशवासियों की जेब से 26 लाख करोड़ रुपए की लूट की है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 2 साल में मोदी सरकार ने ₹29 पेट्रोल के भाव और ₹27.58 डीज़ल के भाव बढ़ाए हैं. कांग्रेस की सरकार में गैस सिलेंडर ₹410 का था, आज देश के अलग-अलग कोनों में ये गैस सिलेंडर 1000 से 1200 रु का है। दिल्ली में सिलेंडर 949.50 रुपये का है।
उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में मोदी सरकार ने 410 के सिलेंडर पर 539.50 रुपये बढ़ाए हैं. मोदी सरकार ने आज पिछले 5 दिनों में चौथी बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं।
यही हाल PNG और CNG का भी है। मई 2014 में PNG का रेट ₹25.50 प्रति एससीएम था, आज वो रेट ₹36.61 प्रति एससीएम है। मार्च 2014 में CNG ₹35 प्रति किलो थी, आज वो रेट ₹67 से लेकर ₹80 प्रति किलो तक है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 5 दिनों में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ₹3.20 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. ये मोदी जी का ‘नया भारत’ है..
जहाँ छुट्टी के दिन भी महंगाई नहीं छोड़ती ! उनका कहना था कि आज फ़िर लगातार 6वें दिन, 5वां झटका.. #Petrol ₹0.50 , #Diesel ₹0.55 महंगा , कब उतरेगा ये भाजपाई जीत का ख़ुमार.. ,कब तक जनता पर चौतरफा महंगाई की मार.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कच्चा तेल 108 डॉलर प्रति बैरल से लेकर 140 डॉलर प्रति बैरल तक था। उस समय पेट्रोल का दाम ₹71.41 प्रति लीटर और डीज़ल का दाम ₹55.49 प्रति लीटर था. कांग्रेस सरकार ₹1.50 लाख करोड़ आपके पेट्रोल-डीज़ल-गैस की सब्सिडी का देती थी, आज वो मात्र ₹11,000 करोड़ रह गया है.
उन्होंने जोर डालते हुए कहा कि पूरी ताकत से ही बताएंगे- 8 साल में डीज़ल/पेट्रोल पर #TaxLoot से ₹26,00,000 CR मुनाफा कमाया।चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन चुप, फ़िर 6 दिन में ही ⛽ पर ₹3.75/L की लूट? अब किसकी ‘बदनसीबी’ और ‘बदनीयती’ से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है ?
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी जी के निर्देश पर निर्णय लिया है कि हम तीन चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाएंगे। उनके अनुसार पहला: 31 मार्च, 11 बजे, दूसरा: 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच धरना और मार्च जिला स्तरीय जबकि तीसरा: 7 अप्रैल को प्रांतीय मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.