पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे . भारी पुलिस बल तैनात
वार्ड न. 30 के बूथ नम्बर 6,7,8 पर दो पक्षों के बीच बोगस मतदान करने को लेकर कहासुनी
फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए आज हो हो रहे मतदान में वार्ड न 29 में भाजपा प्रत्याशी ने कई निर्दलीय प्रत्याशियों पर बूथ कब्जा करने का आरोप लगाया है. इस वार्ड के बूथ न. 12 व 13 पर भाजपा प्रत्याशी राव महेंद्र व निर्दलियों के समर्थको के बीच झड़प हुई और अफरातफरी का माहौल बन गया. भाजपा प्रत्याशी ने ततकाल इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की.
बातया जाता है कि इस बूथ पर बाहरी पुलिस बल तैतान कर दिया गे है और पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी. इलाके वे दी सी पी , ए सी पी सहित सभी आधिकारी पहुँच गए और हालत पर नियंत्रण किया.
दूसरी तरफ नगर निगम के ओल्ड फरीदाबाद वार्ड न. 30 के बूथ नम्बर 6,7,8 पर दो पक्षों के बीच बोगस मतदान करने को लेकर कहासुनी हो गई, .पुलिस के आने के बाद मामले को शांत किया गया, हालात पर काबू पाने के बाद चुनाव अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी गई.