अग्रोहा शक्तिपीठ मन्दिर प्रांगन में तीन दिवसीय महालक्ष्मी वरदान दिवस का भव्य आयोजन : गुरूग्राम के सैकङो युवाओं ने अग्र समूह को संगठित करने का लिया संकल्प

Font Size

-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में हुआ आयोजन 

-विश्व के सबसे बङे कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के मन्दिर निर्माण में भी बड़ा योगदान का ऐलान 

-पूरे देश में 18 बङी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा  की तैयारियों पर भी हुई चर्चा 

गुरूग्राम : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रोहा शक्तिपीठ मन्दिर प्रांगन में आयोजित महालक्ष्मी वरदान दिवस के तीन दिवसीय आयोजन के दौरान आयोजित युवा सम्मेलन में गुरूग्राम से सैकङो युवाओं ने अपनी भागीदारी लेकर अग्र समूह को संगठित करने के साथ ही विश्व के सबसे बङे बनने जा रहे कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के मन्दिर में गुरूग्राम के योगदान का संकल्प लिया गया।

उल्लेखनीय है कि अग्रोहा शक्तिपीठ में विश्व का सबसे बङा कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी का मन्दिर निर्माणाधीन है , जिसमें मार्गशीष की पूर्णिमा पर तीन दिवसीय आयोजन में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया.  इसमें गुङगांव से एक बस, दो ट्रैवलर और गाङियों के माध्यम से सैकङो अग्र समाज के लोगों ने आयोजन में अपनी भागीदारी की।

युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा पर्यावरण संरक्षण संयोजक नवीन गोयल , वरिष्ठ उद्योगपति प्रवीण अग्रवाल , भाजपा नेता गगन गोयल , वैश्य समाज जिला अध्यक्ष सुन्दर दास अग्रवाल  ,आर बी सिंगला , गोपाल शरण सिंगला , ङा एम एस गर्ग , बी एल अग्ग्र्वाल ,सचिन मित्तल महिला सम्मेलन जिला अध्यक्षा समता सिंगला  और महामंञी आशा गोयल , युवा जिला महामंञी अमित गुप्ता , महानगर अध्यक्ष अजय जैन, शिवानी जैन , अर्चना गुप्ता , कुसुम गुप्ता , अलका अग्रवाल , रवि अग्रवाल , प्रवीण गुप्ता  के नेतृत्व में सैकङो अग्र समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.  महिला सम्मेलन से भी दर्जनों महिलाओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

वरदान दिवस पर महालक्ष्मी जी का संकल्प कराते हुए अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग , महामंञी गोपाल गोयल , बसन्त मित्तल , सी बी गोयल  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रितेश गोयल  और प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल , विपिन गोयल , महाराजा अग्रसैन मैडिकल कालेज से जगदीश , नत्थूराम जैन,भुवनेश्वर सिंघल और अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को अग्र समाज को संगठित करने के साथ ही महालक्ष्मी जी के विश्व में सबसे बङे बनने जा रहे मन्दिर में सहभागिता का संकल्प लिया। पूरे देश में 18 बङी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा  की तैयारियों पर भी प्रकाश ङाला गया। यह यात्रा एक वर्ष तक चलेगी।

मंच पर युवा अग्रवाल सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिन्दल , महामंञी दीपक जाजोदिया ,संजय अग्रवाल,राहुल मोदी , हेमराज जिन्दल, बजरंग अग्रवाल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन , प्रदेश युवा महामंञी मोहित जैन , महिला सम्मेलन प्रदेश अध्यक्षा सीमा बंसल , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सन्मति हरकारा  तथा अग्र समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि, हरियाणा पर्यावरण संरक्षण संयोजक नवीन गोयल  और वरिष्ठ भाजपा नेता गगन गोयल , राजीव मित्तल  उपस्थित रहे। युवा सम्मेलन में बङी भारी ठण्ङ के बावजूद भारी संख्या मौजूद रही और रह रह कर गगनभेदी उदघोष भी लगते रहे। आयोजन में गुरूग्राम, जीन्द, पानीपत, कैथल, हिसार, यमुनानगर के साथ हरियाणा के सभी जिलों से प्रतिनिधि और देश के विभिन्न हिस्सों से आए सैकङो अग्र समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस अवसर पर अग्रोहा शक्तिपीठ मन्दिर प्रांगन में चल रही अग्र भागवत करा रहे वाणी भूषण प्रभुशरण तिवारी के ओजस्वी विचारों का उपस्थित जनसमूह ने कथा श्रवण का भी लाभ लिया।रात्री में भगवान महाराजा अग्रसैन जी के नाम कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन किया या जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

आयोजन में देश के विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न हिस्सों से आए सैकङो अग्र समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अग्रोहा शक्तिपीठ में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए महालक्ष्मी जी के मन्दिर निर्माण हेतु योगदान का संकल्प लिया।

मन्दिर प्रांगन में नक्षत्र वाटिका, अग्र सरोवर , अग्र विभूति स्मारक, अग्र म्यूजियम, 6 बङी मनोहारी झांकी जिसमें सेठ टोङर मल जी के बलिदानी सहयोग के साथ ही अन्य झांकिया, महाराजा अग्रसैन जी के विभिन्न गौत्रों की बङी आदमकद प्रतिमाओं का उपस्थित जनसमूह ने अवलोकन किया।

You cannot copy content of this page