– सुशासन सप्ताह के दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए तहसील व खण्ड स्तर पर होंगे जागरुकता कार्यक्रम
गुरुग्राम, 18 दिसम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2021 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जन शिकायतों के निवारण और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ घर द्वार के नजदीक देने के लिए तहसील व खण्ड स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सुशासन सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो, सीपीग्राम, राइट टू सॢवस एक्ट व ऑटो अपील साफ्टवेयर आदि के प्रति जनजागरण व लंबित शिकायतों व आवेदनों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और जनता को सुशासन देने के लिए वचनबद्घ है। हरियाणा सरकार के सात साल बेमिसाल थीम के साथ आजादी अमृत महोत्सव में प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभान्वित करने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही है।