UPSC PT Result
नई दिल्ली : UPSC PT Result संघ लोक सेवा आयोग ने 10 अक्तूबर 2021 को आयोजित सिविल सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम के आधार पर जारी सूचि में अंकित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सिविल सेवा(प्रधान) परीक्षा, 2021 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा(प्रधान) परीक्षा, 2021 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I(डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना है। विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I को भरने तथा जमा करने की तारीखों तथा इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यथासमय की जाएगी।
उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया गया है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के अंक, कटऑफ अंक और उत्तर कुंजी, सिविल सेवा परीक्षा, 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात, सिविल सेवा 2021 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.inपर अपलोड किए जाएंगे।
संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केन्द्र है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों के दौरान प्रात:10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा का परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : UPSC PT Result Oct 2021