राधारानी मंदिर बरसाना में विशाल भण्डारा का होगा आयोजन
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज : शनिवार की सुबह कस्बे से चतुर्थ गोवर्धन पदयात्रा जुरहरा के चमत्कारी प्राचीन श्री इन्द्रकुटी हनुमान मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झाँकी के साथ श्री कृष्ण धाम गोवर्धन के लिए रवाना होगी जो कोविड प्रोटोकॉल के साथ बरसाना के रास्ते गोवेर्धन पहुंचेगी जहां यात्रियों के द्वारा गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर श्री बांकेबिहारी के दर्शन किए जाएंगे। इससे पूर्व यात्रा के दौरान रास्ते मे पदयात्रियों का कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। वहीं बरसाना धाम में पदयात्रियों के लिए प्रमोद खण्डेलवाल पेप्सी वालों के तत्वावधान में भण्डारा-प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा के संयोजक महेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि गत वर्षो की तरह इस बार भी कस्बे से गोवर्धन पदयात्रा शनिवार की सुबह 6:00 बजे श्री इन्द्रकुटी हनुमान मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की झांकी एवं डीजे की धार्मिक धुनों के साथ गोवर्धन के लिए रवाना होगी। पदयात्रा का कई स्थानों पर स्वागत व सम्मान के कार्यक्रम भी रहेंगे एवं राधा रानी धाम बरसाना में यात्रा के लिए विश्राम व भंडारे की व्यवस्था कस्बा निवासी प्रमोद खंडेलवाल के तत्वाधान में की गई है। उन्होंने बताया कि यात्रा में सरकार के कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। यात्रा में शामिल होने वाले पदयात्रियों को मास्क व सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दी गई है।