भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, सोमवार को लेंगे शपथ

Font Size

अहमदाबाद । भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री. उन्हें रविवार को चुना गया। विजय रूपाणी ने शनिवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था। अहमदाबाद के घाटलोदिया से विधायक बने भूपेन्द्र पटेल पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे। इन्हें उत्तर प्रदेश कि राज्यपाल और गुजरात कि पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का करीबी माना जाता है. घाटलोदिया विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती पटेल ही विधायक थीं.

भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, सोमवार को लेंगे शपथ 2भूपेन्द्र पटेल के नाम कि घोषणा से सभी भौंचक हैं क्योंकि इनके नाम कि चर्चा दूर दूर तक नहीं थी. लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एन एक बार फिर अपने निर्णय से सबको चौका दिया है.

गुजरात राजभवन कि और से जारी सन्देश में कहा गे है की राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नवनियुक्त नेता भूपेंद्रभाई पटेल  ने अपने नेतृत्व में नई सरकार गठित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव को स्वीकार कर मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए उनको 13 सितंबर, 2021को दोपहर 2:20 बजे आमंत्रित किया गया है ।

इस बीच रूपाणी ने शनिवार कारणों के बारे में सभी अटकलों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है।

 

राज्यपाल आचार्य देवव्रत को इस्तीफा देने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा की मैं भाजपा का एक वफादार सिपाही हूं. मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है। किसी ने भी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा है। मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा या पार्टी नेतृत्व मुझे जो भी भूमिका देगा उसे स्वीकार करूंगा। उल्लेखनीय है की गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसंबर 2022 में होने कि संभावना है ।

You cannot copy content of this page