सीबीएसीई बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित किये

Font Size

नई दिल्ली : सीबीएसीई बोर्ड CBSE Board ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस सम्बन्ध में बोर्ड की ओर से ट्विटर पर आज दोपहर 12 बजे परिणाम जारी करने की सूचना दी गई थी. साथ ही इसके लिए इस बार नए तरीके से परीणाम देखने की व्यवस्था भी की जानकारी भी दी. इससे पूर्व गत शुक्रवार को बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया था.

विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट और डिजिलॉकर में देख सकते हैं। बोर्ड के अनुसार त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.99 फीसदी रिजल्ट के साथ सबसे आगे रहा है। इस बार 10वीं बोर्ड में 98.89 प्रतिशत छात्र और 99.24 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों की तुलना में  0.35 प्रतिशत अधिक रहा है। इस बार 18 लाख बच्चे पंजीकृत थे.

दिल्ली क्षेत्र के 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए जबकि विदेशी छात्रों का रिजल्ट 99.92 प्रतिशत रहा है। केंद्रीय विद्यालयों के शतप्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं ।

छात्र दसवीं कक्षा का रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं। रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है। उमंग ऐप पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। डिजिटल लॉकर में मार्कशीट सुरक्षित स्टोर करने की सुविधा है ।

 

इस बार जारी परिणाम के अनुसार त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.99 प्रतिशत रिजल्ट के साथ देश भर में अव्वल रहा  है। दूसरे नंबर पर 99.96 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु है। 99.94 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरे, पुणे 99.92 प्रतिशत के साथ तीसरे, अजमेर 99.88 प्रतिशत के साथ चौथे और पंचकूला 99.77 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है।

 

पटना 99.66 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है जबकि भुवनेश्वर 99.62 प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है.  भोपाल में 99.47 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जो आठवें स्थान पर है और चंडीगढ़ 99.46 प्रतिशत के साथ नौवें स्थान पर है। दिल्ली क्षेत्र से 98.19 छात्र 10वीं बोर्ड में पास घोषित किये गए हैं.

You cannot copy content of this page