गुरुग्राम जिले में अनुबन्ध पर कार्यरत बिजली निगम के कर्मचारियों का डीसी रेट बढाने की मांग
बिजली कर्मियों के लिए सेफ्टी किट की कमी का मुद्दा भी उठाया
कर्मचारियों की संख्या कम होने से काम का लोड अधिक होने की शिकायत की
गुरुग्राम : प्रादेशिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ गंभीर और निरन्तर प्रयासरत है। इसी कड़ी में गुरुग्राम जिले में अनुबन्ध पर कार्यरत बिजली निगम के कर्मचारियों का डीसी रेट की त्रुटियाँ को दूर कर डीसी रेट बढ़वाने हेतु हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्दर बेनीवाल व प्रदेश महासचिव सुनील खटाना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग से मुलाकात की।
इससे पूर्व एचएसईबी वर्कर्स यूनियन सर्कल गुरुग्राम के कार्यक्रम पर पहुँचे प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों की सभी समस्याओं को विस्तार से सुना. महासंघ के पदाधिकारियों ने इस मामले पर बैठक की. इसके बाद हरियाणा कर्मचारी महासंघ गुरुग्राम के जिला प्रधान रविंदर यादव व जिला सचिव सतीश लोहिया सहित शीर्ष मंडल जिला उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुलाक़ात की।
प्रतिनिधिमंडल ने डी सी डॉ गर्ग से मिला कर मांग की कि जिले में कार्यरत अनुबन्ध पर लगे कर्मचारियों का डीसी रेट उनके अनुभव के आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिये।उन्होंने बताया कि दूसरे जिलो की तुलना में गुरुग्राम के डीसी रेट में अंतर है। इसे निर्धारित करने को लेकर यूनियन की ओर से उपयुक्त को ज्ञापन सौंप गया.
ज्ञापन के माध्यम से डीसी रेट बढ़ाये जाने की माँग की गई । प्रदेश उपमहासचिव मुकेश भ्याना ने बताया कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार राइट टू सर्विस एक्ट को लागू कर इसके अनुसार प्रदेश में कर्मचारियों से कार्य करवाना चाहती है। दूसरी तरफ बिजली विभाग में खड़ी बिजली की लाइनों एवं लगे ट्रांसफॉर्मर जो काफी पुराने समय से लगे हुए हैं उन पर लोड भी अधिक क्षमता में रहता है जो समय समय पर बदले तक नहीं जाते. इसके साथ साथ कर्मचारियों के लिये सेफ्टी किट का अभाव रहना जिसे टी एन्ड पी कहा जाता है। वह भी पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों के लिये उप्लब्ध नहीं होती।
उन्होंने कहा कि ऐसे आवश्यक संसाधनों की कमी और टी एण्ड पी के अभाव में बिजली कर्मचारी कैसे काम करेगें ? उनका कहना है कि कर्मचारियों पर वर्क लोड ज्यादा है क्योंकि कर्मचारियों की निगम में भारी कमी है।
उन्होंने मांग की कि बिजली निगम अपने कर्मियों की कमी को दूर कर पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराएं ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं समय रहते मुहैया कराई जा सके।
इस मौके पर सिटी यूनिट सचिव रामनिवास गुलिया , यूनिट कैशियर राजिंद्र गोहाना आदि कर्मचारी उपस्तिथ थे.